PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर रहेंगे. जहां पीएम मोदी करीब 1,400 करोड़ की परियोजनाओं की काशी वासियों को सौगात देंगे. प्रधानमंत्री ने अभिधम्म दिवस के मौके पर अपने दिए गए संबोधन में खुद भी इसकी जानकारी दी है.

पीएम मोदी ने कहा कि 3 दिन बाद यानी 20 अक्टूबर को मैं वाराणसी जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि सारनाथ में हुए अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा. पीएम मोदी की यात्रा को देखते हुए वाराणसी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम नए निर्माण के साथ-साथ अपने सुनहरे अतीत को भी सुरक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं. अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रविवार को प्रधानमंत्री 1,300 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान दो जनसभाओं को भी संबोधित करने का कार्यक्रम निर्धारित है.

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री रविवार को वाराणसी दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. बीजेपी की काशी इकाई के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि संभावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी यहां उतरने के बाद रिंग रोड स्थित शंकरा नेत्र अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. अस्पताल का निरीक्षण करेंगे और करीब 1,000 लोगों को संबोधित करेंगे.