रेणु अग्रवाल, धार. PM Modi Visit Dhar: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण (India Lok Sabha election 2024 phase 3 Voting) के तहत आज यानी मंगलवार को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर प्रतिनिधियों को चुनने के लिए मतदान हो रहा है. इन सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई. मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर भी मतदान जारी है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमपी (PM Modi MP Visit) दौरे पर पहुंचे. जहां वे खरगोन के बाद धार में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित किए.

धार में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “4 जून को अब एक महीना भी नहीं बचा है. तीसरी चरण की वोटिंग चल रही है, पहले चरण में विपक्ष पस्त पड़ गया था, दूसरे चरण में विपक्ष ध्वस्त हो गया था और तीसरी चरण के बाद जो थोड़े-थोड़े तारे दिखते हैं. वो भी अब अस्त होना तय हो जाएगा क्योंकि पूरे देश ने तय कर लिया है कि फिर एक बार मोदी की सरकार.”

India Election 2024 3rd Phase Voting: मतदान में राजगढ़ अब भी अव्वल, भिंड के वोटरों में नहीं दिख रहा उत्साह, जानिए किस सीट पर कितनी हुई वोटिंग

बाबा साहब से नफरत ​करती है कांग्रेस: PM Modi

पीएम मोदी ने कहा, ”कांग्रेस, बाबा साहब से नफरत ​करती है, इसी नफरत में अब कांग्रेस ने एक और चाल चली है. कांग्रेस चाहती है कि संविधान बनाने का श्रेय बाबा साहब को न मिले. कांग्रेस ने कहना शुरू कर दिया है कि संविधान बनाने में बाबा साहब का योगदान तो कम था, संविधान बनाने में नेहरु जी ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी. इन परिवारवादियों ने पहले देश का इतिहास तोड़ा-मरोड़ा, आजादी के महान सपूतों को भुलवा दिया. इन परिवारवादियों ने अपना महिमामंडन करने के लिए झूठा इतिहास लिखा और अब ये संविधान को लेकर भी झूठ गढ़ने लगे हैं.”

इंडी गठबंधन एक नई अफवाह उड़ा रहे: PM Modi

प्रधानमंत्री ने कहा, “हार की हताशा में कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोग एक नई अफवाह उड़ा रहे हैं कि मोदी को 400 सीटें मिल गईं, तो वो संविधान बदल देगा. ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस वालों की बुद्धि पर वोट बैंक का ताला पड़ गया है. अरे, इनको पता होना चाहिए कि 2014 से 2019 और 2019 से 2024 मोदी के पास NDA और NDA+ के रूप में 400 सीटों का समर्थन तो था ही.”

‘मतदान करो, तब बनवाऊंगा सड़क, नहीं तो पश्चाताप करोगे’: पूर्व मंत्री को ग्रामीणों ने उल्टे पांव लौटाया, चुनाव बहिष्कार पर समझाने पहुंचे थे माननीय

जब तक मोदी जिन्दा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब तक मोदी जिन्दा है, नकली सेक्युलरिज्म के नाम पर भारत की पहचान मिटाने की कोई भी कोशिश मोदी सफल नहीं होने देगा और ये हजारों वर्ष पुराने भारत को, उसकी इस संतान की गारंटी है.” मोदी 400 सीटें इसलिए मांग रहा है… ताकि मैं कांग्रेस और इंडी गठबंधन की हर साजिश को रोक सकूं.

कांग्रेस पर जमकर बरसे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस चुप है लेकिन आज उनके एक सहयोगी दल ने INDI गठबंधन के इरादों की पुष्टि कर दी. उनके नेता जो चारा घोटाले के मामले में जेल में हैं और कोर्ट से सजा पा चुके हैं…अभी जमानत पर बाहर आए हैं…उन्होंने कहा कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए, सिर्फ आरक्षण नहीं, उनका कहना है कि मुसलमानों को मिलना चाहिए पूर्ण आरक्षण. इसका अर्थ क्या है? ये लोग एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय को मिला सारा आरक्षण छीनकर मुसलमानों को पूरा आरक्षण देना चाहते हैं…”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H