शब्बीर अहमद, भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी ‘विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश’ कार्यक्रम के तहत गुरुवार को मध्य प्रदेश में 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, वे सिंचाई, बिजली, सड़क, रेल, जलापूर्ति, कोयला, उद्योग सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित हैं। 

महाकाल के दरबार पहुंचे CM मोहन के बेटे-बहू: वैभव ने पत्नी संग किए दर्शन, नंदीहाल में बैठकर की पूजा अर्चना

पीएमओ के अनुसार मोदी 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की सिंचाई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में ऊपरी नर्मदा परियोजना, राघवपुर बहुउद्देशीय परियोजना, बसानिया बहुउद्देशीय परियोजना शामिल हैं। इन परियोजनाओं के माध्यम से डिंडोरी, अनूपपुर और मंडला जिलों में 75,000 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि की सिंचाई होगी और क्षेत्र में बिजली आपूर्ति और पेयजल आपूर्ति बढ़ेगी। 

PM मोदी MP को देंगे बड़ी सौगात: बिलहरा में 8 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास, मंत्री गोविंद राजपूत होंगे शामिल

प्रधानमंत्री 2,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित तीन रेल परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इन परियोजनाओं में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-जाखलौन और धौरा-अगासोड मार्ग में तीसरी लाइन की परियोजना, न्यू सुमाओली-जोरा अलापुर रेलवे लाइन में गेज परिवर्तन परियोजना और पोवारखेड़ा-जुझारपुर रेल लाइन फ्लाईओवर के लिए परियोजना शामिल हैं। 

बता दें कि कार्यक्रम का प्रदेश के 550 स्थानों पर सीधा प्रसारण होगा। मंत्रियों को अपने-अपने गृह जिलों से इसमें शामिल होने के निर्देश दिए गए है। कार्यक्रम में पांच सिंचाई परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना में बने आवास का लोकार्पण होगा। 
वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए यह कार्यक्रम होगा। 

Modiii_4

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H