सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। कोरोना को लेकर आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे। इस चर्चा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंहदेव भी शामिल होंगे। इस बैठक में वैक्सीन को लेकर चर्चा की जाएगी साथ ही वैक्सिंग कब और कौन सी मिलेगी इस पर भी चर्चा की जा सकती है। ये चर्चा शाम 4 बजे से होगी।

स्ट्रेन2 के सैंपल जांच की रिपोर्ट नहीं मिलने की बात भी स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंहदेव वीडियो कांन्फ्रेसिंग के जरिए रख सकते है साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर जल्दबाजी न करने की बात भी स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा कही जा सकती है।

बता दें कि 12 दिन बीत जाने के बाद भी छत्तीसगढ़ से भेजी गई स्ट्रेन 2 के सैंपल की रिपोर्ट नहीं मिल पाई है। 29 दिसम्बर को 70 सैम्पल पुणे लैब जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें राज्य से 10 और एम्स के 60 सैम्पल शामिल थे।