Amrit Bharat Express : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अमृत भारत एक्सप्रेस की 2 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. इस ट्रेन को हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का स्लीपर वर्जन कहा जा रहा है. इस ट्रेन में हर वो खासियत है, जो देश की प्रीमियम ट्रेनों में होती है. सबसे खास बात यह ही इस ट्रेन में पुश और पुल तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. अमृत भारत एक्सप्रेस की तकनीक पूरी तरह मेक इन इंडिया है. यह ट्रेन नॉन एयर कंडीशनर हैं. सुविधाओं की बात करें तो इन ट्रेनों में CCTV कैमरा, आधुनिक शौचालय, सेंसर वाले पानी का नल और घोषणा करने के लिए एक खास सिस्टम भी लगाया गया है. इसके अलावा इसमें एक खास रैंप डिजाइन हुई है, जिसकी मदद से व्हीलचेयर आदि आसानी से कोच में जा सकेगी. Read More – PM Fasal Bima Yojana : रबी सीजन के लिए 31 दिसंबर तक होगा फसल बीमा
ट्रेन की और क्या खासियत है?
ट्रेन की अन्य प्रमुख विशेषताओं में एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन की गई सीटें और बर्थ हैं, जिससे यात्री आरामदेह और सुरक्षित महसूस करेंगे. यात्रियों की सीटों के लिए ऊपर वाली सीट पर कुशन कवर है. हर सीट के पास एक चार्जिंग पॉइंट है और हल्के वजन वाले फोल्डेबल स्नैक टेबल हैं. इसके अलावा ट्रेन में शौचालयों और विद्युत कक्षों में एयरोसोल आधारित अग्नि शमन प्रणाली और रेडियम रोशनी फर्श स्ट्रिप्स जैसी सुविधा भी शामिल है.
कितना होगा ट्रेन का किराया?
रेलवे बोर्ड ने सभी जोनों से कहा है कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में 1-50 किमी तक की यात्रा के लिए न्यूनतम टिकट की कीमत 35 रुपये होगी, जिसमें आरक्षण शुल्क और अन्य शुल्क शामिल नहीं होंगे. बोर्ड ने 27 दिसंबर को एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें इन ट्रेनों के किराये की पूरी जानकारी है. बोर्ड के अनुसार, मेल या एक्सप्रेस की तुलना में इस ट्रेन का किराया 15 से 17 प्रतिशत अधिक है.
ट्रेन में 1,500 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था
अमृत भारत एक्सप्रेस में कुल 1,500 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है. ट्रेन में 22 कोच होंगे, जिनमें 12 स्लीपर, 8 जनरल सेकंड क्लास और 2 गार्ड डिब्बे होंगे. नई ट्रेन में दिव्यांग यात्रियों के लिए भी जगह होगी. इस ट्रेन में डिब्बों के बीच सेमी-परमानेंट कपलर दिए गए हैं, जिससे झटके कम लगेंगे और गाड़ी स्थिर रहेगी. ट्रेन में फुली कवर वेस्टिब्यूल लगाए गए हैं, जिससे गाड़ी पूरी तरह से स्थिर और सुरक्षित रहेगी.
किन स्टेशनों के बीच चलेगी अमृत एक्सप्रेस ट्रेन?
पहली अमृत भारत एक्सप्रेस अयोध्या से बिहार के दरभंगा के बीच चलेगी. यह मार्ग दोनों स्थानों के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाता है. प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या से ही इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. दूसरी ट्रेन कर्नाटक के बेंगलुरु से पश्चिम बंगाल के मालदा तक चलेगी. इस ट्रेन में ‘पुश-पुल’ तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ट्रेन की गति आसानी से कम और तेज होगी. यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक