जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान और हरियाणा को एक नई सौगात देने जा रहे हैं। बहुप्रतीक्षित दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे सोहना (हरियाणा)-दौसा खंड का चार फरवरी को पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे। सोमवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की। साथ ही उन्होंने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें इस एक्सप्रेस-वे की विशेषताएं बताई और यह भी बताया कि इस एक्सप्रेस-वे पर चलने के लिए वाहन चालक को प्रति किलोमीटर कितना खर्च करना होगा।

राजस्थान में इतनी है एक्सप्रेस वे की लंबाई
राजस्थान में एक्सप्रेस वे की लम्बाई 374 किमी है। जिस पर 16 हजार 600 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसी तरह मध्यप्रदेश में 245 किमी हिस्से पर 11 हजार 100 करोड़ रुपए, गुजरात में 423 किमी हिस्से पर 35 हजार 100 करोड़ रुपए, महाराष्ट्र में 171 किमी हिस्से पर 23 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

सबसे ज्यादा राजस्थान में खर्च किया जाएगा पैसा
इस एक्सप्रेस वे को बनाने में सबसे ज्यादा पैसा राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में खर्च किया जाएगा। दिल्ली में इस एक्सप्रेस वे का 9 किलोमीटर हिस्सा है, जिस पर 1800 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। हरियाणा में 160 किमी हिस्से पर 10 हजार 400 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।