वाराणसी. तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी 18 जून को वाराणसी आएंगे. पीएम यहां लगभग पांच घंटे रहेंगे. इस दौरान जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन व मां गंगा की आरती कर आशीर्वाद लेंगे. राजातालाब के समीप मेहदीगंज में जनसभा की तैयारी जोरों पर है. प्रधानमंत्री के दौरे से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने तमाम तैयारियों का जायजा लिया.

पीएम की राजातालाब के समीप मेहदीगंज में जनसभा होगी. मोदी किसानों, बीजेपी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों समेत 50 हजार लोगों से संवाद करेंगे. इसके बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने जाएंगे. बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में सम्मिलित होंगे. मेहदीगंज में कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों में प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है. कार्यक्रम स्थल पर जर्मन हैंगर लगाए जा रहे हैं. वहीं मिट्टी के समतलीकरण समेत तीन हेलिपैड बनाने का काम भी किया जा रहा है.

50 हजार लोगों को जुटाने का लक्ष्य

मैदान को जेसीबी और रोलर से समतल किया जा रहा है. आसपास के किसानों के खेतों को समतल कर अंतिम रूप दिया जा रहा है, सभा स्थल को अंतिम रूप देने के लिए राजस्व विभाग विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की ओर से बिजली के खंभों को हटाया जा रहा है, लगभग 14 एकड़ जमीन में जनसभा स्थल, पार्किंग व हेलीपैड आदि की व्यवस्था कराई जा रही है, भाजपा ने कार्यक्रम में 50 हजार लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा है, इसको लेकर तैयारी में जुट गए हैं,

प्रशासनिक अमला भी मुस्तैद

पीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासनिक अमला भी मुस्तैद है. सीएम खुद तैयारी का जायजा लेने के लिए पहुंचे. वहीं आला अधिकारियों की टीम भी कार्यक्रम का लगातार चक्रमण कर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है. मंडलायुक्त, सीपी, डीएम समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर तैयारी देख रहे हैं. वहीं अन्य विभागों के अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है, ताकि उनकी देखरेख में तैयारी को मुकम्मल किया जा सके.

‘RSS और BJP एक ही सिक्के के दो पहलू…’, अनुराग भदौरिया का बयान, कहा- भाजपा को बचाने के लिए संघ जनता से कर रही दिखावा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m