रायपुर. कल बुधवार याने 6 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टार्टअप उद्यमियों के साथ बातचीत करेंगे. इस संबंध में आप नमो एप के जरिये विस्तृत जानकारी ले सकते हैं. नमो एप में पीएम मोदी ने कहा है कि वे कल सुबह साढ़े 9 बजे स्टार्टअप पर नमो एप के जरिये बातचीत करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस एप में आगे कहा है कि वे दुनिया भर के युवाओं के साथ रोमांचक बातचीत में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि जिन युवाओं ने स्टार्टअप को ऊंचाई दिया है, उन युवाओं से उन्हें सीधा बातचीत करने का अवसर मिला है.
इस एप में न्यूज़ सेक्शन में लिखा गया है कि भारत स्टार्ट-अप और नवाचार के लिए एक केंद्र उभरा है. भारतीय युवाओं ने अपने भविष्य और आउट-द-बॉक्स सोच के कारण खुद को प्रतिष्ठित किया है. कल की बातचीत के दौरान अग्रणी ऊष्मायन केन्द्रों और टिंकरिंग प्रयोगशालाओं के युवा भी भाग ले रहे होंगे.
एप में आगे लिखा गया है कि मैं विशेष रूप से अपने युवा मित्रों से कल की बातचीत में शामिल होने का आग्रह करता हूं. यह सीखने, बढ़ने और प्रेरित होने का एक शानदार तरीका है. आप ‘नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप’ या @ डीडी न्यूजलाईव के माध्यम से बातचीत में शामिल हो सकते हैं. यदि आपके पास कोई विचार या सुझाव है, तो इसे सोशल मीडिया पर साझा करें.
साथ ही यहाँ आपको यह भी बता दें कि किन राज्यों में स्टार्टअप के लिए काम करना आसान होगा इसके लिए जल्द ही रैंकिंग आएगी. केंद्र सरकार राज्यों में स्टार्टअप के लिए बनाए इकोसिस्टम के आधार पर उन्हें रैंकिंग देगी. सरकार यह रैंकिंग जुलाई में जारी करेगी.