PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को आपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. वे सासाराम के विक्रमगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और बिहार को अरबों रुपये की सौगात देंगे. इसमें पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन और पटना-सासाराम फोरलेन हाईवे का शिलान्यास शामिल है. यह जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुई दी.

पटना का नया टर्मिनल तैयार

पटना का जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन यात्रियों के लिए पूरी तरह तैयार है. 1216 करोड़ रुपये की लागत से बने इस टर्मिनल की दीवारों को मधुबनी और अन्य पारंपरिक पेंटिंग्स से सजाया गया है, जो बिहार की सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाता है.

बिहार में यात्रा को सुगम और किफायती बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर 3700 करोड़ रुपये की लागत से पटना-सासाराम के बीच 4-लेन एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे का निर्माण करा रही है. इस हाईवे के बनने से दोनों शहरों के बीच का 4 घंटे का सफर मात्र डेढ़ घंटे में पूरा होगा, जिससे क्षेत्रवासियों को काफी सहूलियत होगी.

आतंकियों को दी थी कड़ी चेतावनी

बता दें कि इससे पहले, 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर पीएम मोदी मधुबनी में एक सभा को संबोधित करने आए थे. इस दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकियों को कल्पना से परे सबक सिखाने की बात कही थी. इसके परिणामस्वरूप, 7 मई की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था.

गौरतलब है कि बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. दौरे पर बिहार को अरबों की सौगात देने के अलावा प्रधानमंत्री प्रदेश को लेकर कई बड़े ऐलान भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- अमेरिका कौन होता है? तेजस्वी यादव का भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बड़ा बयान, ट्रंप पर भी साधा निशाना