PM Modi China Visit LIVE: गलवान झड़प के 7 साल बाद चीन दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) की मुलाकात हो गई है। SCO शिखर सम्मेलन से पहले दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मुलाकात की है। दोनों नेताओं मे गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया। चीन में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच लगभग 50 मिनट तक बातचीत हुई। इस बैठक में पीएम मोदी के साथ विदेश विक्रम मिस्री और एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद रहे।
पीएम ने कहा कि पिछले साल कजान में हमारी बहुत उपयोगी चर्चा हुई थी, जिससे हमारे संबंध बेहतर हुए। सीमा पर सैनिकों की वापसी के बाद, शांति और स्थिरता का माहौल बना है। वहीं चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और चीन का साथ आना जरूरी है।
हम संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच डायरेक्ट फ्लाइट फिर से शुरू की जा रही है। हमारे सहयोग से दोनों देशों के 2.8 बिलियन लोगों के हित जुड़े हुए हैं। इससे मानवता का कल्याण भी प्रश्स्त होगा। हम अपने संबंधों को आगे बढाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चीन द्वारा एससीओ की सफल अध्यक्षता के लिए मैं आपको बधाई देता हूं।
मोदी बोले- सैनिकों की वापसी से शांति का माहौल बना
जिनपिंग के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल कजान में हमारी बहुत उपयोगी चर्चा हुई थी, जिससे हमारे संबंध बेहतर हुए। सीमा पर सैनिकों की वापसी के बाद, शांति और स्थिरता का माहौल बना है।
दोनों नेताओं की मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर
बता दें की चीनी राष्ट्रपति और पीएम मोदी की मुलाकात 7 सालों बाद हुई है। यही कारण है कि इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। अमेरिकी टैरिफ के बीच चीन के साथ भारत की नजदीकी पर पूरी दुनिया की नजर है।
7 साल चीन पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे 7 सालों के बाद चीन दौरे पर गए हैं। जून 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद भारत और चीन के बीच संबंध काफी खराब हो गए थे। हालांकि हाल के दिनों में चीन और भारत के संबंध एक बार फिर ठीक करने की कवायद की जा रही है। इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को कम करना भी है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक