नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से तीन देशों के छह दिवसीय दौरे पर रवाना गए. इस दौरान पीएम तीन देशों में चार दिन बिताएंगे, तीन शिखर सम्मेलनों में शामिल होंगे, 40 से ज्यादा कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ दुनियाभर के 24 से ज्यादा देशों के नेताओं से मिलेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरे के पहले चरण में 19 से 21 मई के दौरान जी-7 देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने जापान जाएंगे. दूसरे चरण में वे प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री के तौर पर 21 मई को पापुआ न्यू गिनी पहुंचेंगे, वहीं तीसरे और आखिरी चरण में वे 22-24 मई को आस्ट्रेलिया में होंगे, जहां सिडनी में वे ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीस के साथ द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे. आस्ट्रेलिया के प्रवास के दौरान वे भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे.

पहली बार जाएंगे हिरोशिमा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह यात्रा स्कृतिक, व्यावसायिक और प्रवासी भारतीयों से जुड़े मुद्दों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है. जी-7 सम्मेलन में भाग लेने जापानी पीएम के व्यक्तिगत आमंत्रण पर जापान की यात्रा के दौरान पीएम मोदी पहली बार हिरोशिमा जाएंगे, जहां वे महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. इसके अलावा जी-7 सम्मेलन से इतर जापानी पीएम फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय मसलों पर चर्चा करेंगे.