हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी हीरा बा की अस्थियाँ हरिद्वार में गंगाजी में विसर्जित की गई. पंडित के मार्गदर्शन में नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी ने विधि-विधान से यह प्रक्रिया पूरी की. हीरा बा का 30 दिसंबर को निधन हुआ था.

गुजरात के मेहसाणा में 18 जून 1923 को जन्म लेने वाली हीरा बा की शादी दामोदरदास मूलचंद मोदी से हुई थी. दामोदरदास तब चाय बेचा करते थे. हीराबेन और दामोदरदास की 6 संतानें हुईं. नरेंद्र मोदी तीसरे नंबर पर थे. अन्य संतानों में अमृत मोदी, पंकज मोदी, प्रह्लाद मोदी, सोमा मोदी और बेटी वसंती बेन हंसमुखलाल मोदी शामिल हैं.

ताउम्र किया संघर्ष

पीएम मोदी कई बार अपनी मां के संघर्षों का भावुक अंदाज में जिक्र कर चुके हैं. साल 2015 में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने अपनी मां के संघर्षों को याद करते हुए भावुक हो गया थे. उन्होंने कहा था कि मेरे पिताजी के निधन के बाद मां हमारा गुजारा करने और पेट भरने के लिए दूसरों के घरों में जाकर बर्तन साफ करती थीं, और पानी भरती थीं.

इसे भी पढ़ें –