अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ जाने की वजह से उन्हें अहमदाबाद के यूएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है. हीराबेन 18 जून को 100 साल की हुई थीं.

यूएन मेहता इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियॉलजी एण्ड रिसर्च सेंटर की ओर से जारी बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री की मां हीराबेन को भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिर है. इस बीच हीराबेन की अस्पताल में दाखिल होने की खबरों के बीच गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के प्रधान सचिव के कैलाशनाथन उनका हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे हैं.

यह वाकया ऐसे समय में हुआ है जब पीएम मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी का परिवार कर्नाटक में हैं. यहां मैसूर जाते वक्त उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. प्रह्लाद मोदी को उनके परिवार के साथ इलाज के लिए जेएसएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि प्रह्लाद मोदी को मामूली चोटें आई हैं, और फिलहाल वे सुरक्षित हैं.

बता दें कि यूएन मेहता अस्पताल अहमदाबाद का काफी बड़ा और उच्च तकनीक से लैस हॉस्पिटल है. चुनावों से ठीक पहले पीएम मोदी ने इस अस्पताल का दौरा किया था. यहां उन्होंने मरीजों के लिए कई नई सुविधाओं के विस्तार की शुरुआत की थी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक