शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। साफ-सफाई के साथ साथ दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग बनाई जा रही है। सड़कों को भी दुरुस्त किया जा रहा है।

दरअसल, 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर पीएम मोदी खजुराहो में केन-बेतवा लिंक का भूमिपूजन करेंगे। केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड के छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, शिवपुरी, दतिया, रायसेन, विदिशा और सागर जिले लाभान्वित होंगे।

MP हाईकोर्ट ने नीट पीजी काउंसलिंग के NRI कोटे से सीट भरने पर लगाई रोक, याचिका में 15 कोटे से कहीं ज्यादा सीटें भरने का आरोप

कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई, कार्यक्रम के अनुसार पीएम के विमान की एयरपोर्ट खजुराहो में लैंडिंग की जाएगी। इसके बाद खजुराहो मेला ग्राउंड में पीएम का स्वागत किया जाएगा। जहां पीएम, केन बेतवा लिंक परियोजना मॉडल का अनावरण करेंगे। इसके बाद योजना से सम्बंधित एक शार्ट फिल्म का प्रसारण किया जाएगा। लिंक परियोजना का पूरा कार्यक्रम 1 घंटे 40 मिनट तक का होगा।

Video: रहवासी इलाके में दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने किया अलर्ट

केन-बेतवा नदी जोड़ों परियोजना को लेकर बुंदेलखंड अंचल के लोगों को परियोजना के क्षेत्र में बदलाव और लाभ को कलश यात्रा के माध्यम से बताया जा रहा है। इसके साथ ही बुंदेली भाषा में गाकर गांव के लोगों को परियोजना से क्षेत्र में विकास और बदलाव को समझाया जा रहा है। स्कूली बच्चों को शॉर्ट वीडियो के माध्यम से नदी जोड़ों परियोजना के महत्व के बारे में बताया गया। साथ ही दीवार लेखन के माध्यम से जन-जन तक केन-बेतवा लिंक परियोजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m