दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं. पीएम के राष्ट्र को संबोधित करने की जानकारी पीएमओ की ओर से दी गई थी. पीएम मोदी का संबोधन ऐसे वक्त पर हो रहा है, जब एक दिन पहले ही देश में कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया है.

बता दें कि 9 महीने में 100 करोड़ से अधिक टीकाकरण कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. टीकाकरण को लेकर इस उपलब्धि के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बात की सूचना दी है कि पीएम मोदी आज सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

इसे भी पढ़ें – Photos : Urfi Javed का ये आउटफिट देख कन्फ्यूज हुए लोग, कहा – बैकलेस या टॉपलेस? 

हालांकि पीएम मोदी किस विषय को लेकर अपने संबोधन में बात करेंगे अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है. लेकिन सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी 100 करोड़ वैक्सीन डोज की ऐतिहासिक उपलब्धि को लेकर बात कर सकते हैं. त्यौहीर सीजन में बाजारों में लगातार उमड़ रही भीड़ को देखते हुए अपने संबोधन में पीएम मोदी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे सकते हैं. दरअसल बीते दिनों चीन, ब्रिटेन और रूस जैसे देशों में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है, ऐसे में पीएम मोदी लोगों को कोरोना से आगाह कर सकते हैं.

देखिए LIVE