नई दिल्ली: दुनियाभर के नेताओं की लोकप्रियता पर किए गए सर्वे में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सबसे पॉपुलर लीडर आंके गए हैं. उन्हें सर्वे में शामिल 70 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया. वे लोकप्रियता के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन से भी अव्वल साबित हुए.
इस संस्था ने करवाया सर्वे
द मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से किए गए सर्वे में दुनिया के 13 ग्लोबल लीडर को शामिल किया गया. इनमें पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल, मैक्सिको के राष्ट्रपति Andres Manuel Lopez Obrador,इटली के पीएम Mario Draghi, ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन और ब्राजील के राष्ट्रपति Jaire Bolsonaro समेत कई बड़े राष्ट्राध्यक्ष शामिल रहे. इस सर्वे का नतीजा 2 सितंबर को अपडेट किया गया.
सर्वे में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकप्रियता के मामले में दुनिया के बाकी नेताओं से भारी साबित हुए. उन्हें सर्वे में शामिल 70 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया. वे इस पॉपुलेरिटी सर्वे में पहले स्थान पर आए. जबकि बाइडेन-जॉनसन जैसे बड़े वर्ल्ड लीडर पीछे रह गए. इस सर्वे में जापान के पीएम योशिदा सुगा सबसे निचले स्थान पर आए. उन्हें केवल 25 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया. ऑनलाइन किए गए इस सर्वे में भारत के 2126 लोगों को शामिल किया गया.
जानें नेताओं की लोकप्रियता का चार्ट
नरेंद्र मोदी – 70%
López Obrador- 64%
Mario Draghi- 63%
एंगेला मर्केल- 52%
जो बाइडेन – 48%
स्कॉट मॉरिसन- 48%
जस्टिन ट्रूडो- 45%
बोरिस जॉनसन- 41%
Jair Bolsonaro: 39%
मून जाए-इन- 38%
Pedro Sánchez: 35%
इमैन्युअल मैक्रां- 34%
योशिदे सुगा- 25%
- सरकारी खजाने को करोड़ों का चूना: छत्तीसगढ़ के 9 माइनिंग कंपनियों ने की 250 करोड़ की GST चोरी, जांच में हुआ खुलासा, अब होगी कार्रवाई
- पैसा डबल करने का खेल: सुनसान बिल्डिंग में लगा था बड़े कारोबारियों का जमावड़ा, जुआ खेलते 15 जुआरी गिरफ्तार
- एक्सक्लूसिव : भारतीय रेल के इतिहास में पहली बार, इस स्टेशन पर किराए में उपलब्ध ई-बाइक्स और ई-कार…
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus