मेहसाणा। गुजरात में 14 दिसंबर को दूसरे दौर का मतदान होना है. दूसरे दौर के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में पहली बार सी प्लेन के जरिए अहमदाबाद गए. वहां सी प्लेन ने साबरमती नदी से उड़ान भरी और मेहसाणा जिले के धरोई बांध तक का सफर तय किया. इसके बाद पीएम मोदी सड़क मार्ग से अंबाजी मंदिर गए और वहां अंबाजी के दर्शन उन्होंने किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धरोई बांध से अंबाजी मंदिर तक सड़क के रास्ते से गए. इस दौरान जगह-जगह भाजपाईयों ने उनका स्वागत किया. हालांकि सुरक्षा कारणों से मोदी को रोड शो की इजाजत नहीं दी गई. पीएम ने अंबाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की.
देश में सीप्लेन की ये पहली उड़ान है. पीएम मोदी इस प्लेन से सफर करने वाले पहले पैसेंजर हैं. किफायती हवाई सेवाएं देने वाली एयरलाइन स्पाइस जेट ने शनिवार को ही मुंबई की गिरगांव चौपाटी पर सीप्लेन का ट्रायल किया था. मोदी जिस सी प्लेन में बैठे, उसका वजन करीब 700 किलो है और ये 6 सीटर है.
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया था कि सरकार जलमार्ग के विकास की कोशिश कर रही है.
गौरतलब है कि गुजरात में दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग होगी. इस चरण में गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, कौशिक पटेल, अल्पेश ठाकोर, जिग्नेश मेवाणी और सिद्धार्थ पटेल जैसी बड़ी हस्तियों की किस्मत दांव पर है.
पीएम मोदी ने किया सीप्लेन का सफर, अंबाजी मंदिर भी पहुंचे