धर्मशाला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आज धर्मशाला पहुंचे हैं. जहां उन्होंने रोड शो किया. करीब एक किलोमीटर लंबे इस रोड शो में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. पीएम ने खुली जीप में सवार होकर लोगों को अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान लोगों ने पुष्पवर्षा कर पीएम का स्वागत किया. रोड शो में उनके साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी शामिल थे.

बता दें कि, पीएम धर्मशाला में चल रहे देशभर के मुख्य सचिवों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होंगे. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इस सम्मेलन में मुख्य रूप से शिक्षा नीति और कृषि संबंधित विषय समेत शहरी सुधारों पर शीर्ष अधिकारियों से चर्चा होनी है.

सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री गुरुवार सुबह पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे. यहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा धर्मशाला के लिए रवाना हुए. जहां लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. बता दें कि अपने दो दिवसीय दौरे के बीच पीएम धर्मशाला के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. ये पहला मौके है जब कोई प्रधानमंत्री धर्मशाला में रात को ठहरने वाले हैं. इसे देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. करीब 2000 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है.

इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी को मिला 1 दिन का आराम, जवाब से असंतुष्ट ED शुक्रवार को फिर करेगी पूछताछ, सोनिया से भी पूछताछ की तैयारी