गुरदासपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह सुल्तानपुर लोधी के बेर साहिब के गुरुद्वारा में मत्था टेका. यहां से पीएम करतापुर कॉरिडोर के इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट के उद्घाटन के लिए गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक जाएंगे. बता दें कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब के दर्शन करने के लिए बना करतारपुर कॉरिडोर आज खुल जाएगा.
पीएम मोदी शनिवार सुबह सुल्तानपुर लोधी पहुंचे. यहां पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. यहां से पीएम बेर साहिब गुरुद्वारा गए जहां उन्होंने मत्था टेका. इसके बाद भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुप्रतीक्षित करतापुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे जबकि पाकिस्तान की ओर से प्रधानमंत्री इमरान खान कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे.
गौरतलब है कि करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के दर्शन के लिए आज देश से जो पहला जत्था वहां पहुंचेगा, उसमें पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा अन्य कई प्रमुख नेता शामिल होंगे. पिछले साल भारत में 26 नवंबर को और पाकिस्तान में 28 नवंबर को इस कॉरिडोर का शिलान्यास किया गया था. करतारपुर साहिब गुरुद्वारा सिखों के पवित्रतम स्थानों में से एक है. अभी तक सीमा के पास से लोग दूरबीन से इसकी झलक भर देख पाते थे लेकिन अब वहां जाकर इसके दर्शन करने की उनकी इच्छा पूरी हो गई है.