नई दिल्ली। आज गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान 2014 में शुरू हुआ था और इसे शुरू हुए 3 साल हो गए हैं और इस अवधि में इस ओर हम काफी आगे बढ़े हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि शुरुआत में लोगों ने सरकार के इस फैसले की काफी आलोचना की और ये कहा कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती की छुट्टी खराब हो गई. लेकिन अब लोग भी स्वच्छता मिशन से खुश हैं और देशभर का समर्थन इस अभियान को मिल रहा है. मोदी ने कहा कि आलोचना झेलना उनका दायित्व है और वे इसे झेलने की क्षमता भी बढ़ा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि पूरा देश खुले में शौच से मुक्त हो जाए, हालांकि अभी भी कई प्रदेश खुले में शौच से मुक्त नहीं हो पाए हैं और इसमें अभी समय लगेगा.
गंदगी किसी को भी पसंद नहीं: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया का कोई ऐसा इंसान नहीं है, जिसे गंदगी पसंद होती है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को देश के आम लोगों ने समर्थन दिया है और इसलिए हमारे जो विरोधी आज इसके साथ नहीं हैं, कभी न कभी उन्हें भी इससे जुड़ना ही पड़ेगा. मोदी ने कहा कि स्वच्छता अभियान देशवासियों का सपना बन चुका है.
गांधी जी के सपने को कर रहे हैं पूरा
पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत गांधी जी का सपना था और हम उसी सपने को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार गांधी जी के पदचिन्हों पर चलने की कोशिश कर रही है. मोदी ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग स्वच्छता अभियान से दूर भाग रहे हैं, उनकी तस्वीर जल्द ही मीडिया में छपेगी.
बच्चों ने समझा स्वच्छता का महत्वः मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बच्चों ने स्वच्छता अभियान के महत्व को सबसे ज्यादा समझा. उन्होंने कहा कि बच्चे स्वच्छता अभियान के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर हैं. पीएम ने कहा कि बच्चे खुद बढ़-चढ़कर सफाई अभियान में हिस्सा ले रहे हैं.