![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अहमदाबाद. गुजरात में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार गुजरात पहुंच गए हैं. सोमवार सुबह 8.30 बजे वे अहमदाबाद के राणीप में वोट डालेंगे. पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचते ही पहले मां हीराबा से मिलने गांधीनगर गए. यहां उन्होंने अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/12/yiluy7h.jpg)
बता दें कि गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के लिए उत्तर और मध्य-पूर्व गुजरात के 14 जिलाें की इन 93 सीटों पर मतदान होना है. जिसमें 74 सामान्य, 6 एससी और 13 सीटें एसटी सीट है. कुल 2.51 करोड़ मतदाताओं में से 1.22 करोड़ महिलाएं हैं. 18 से 19 वर्ष के 5.96 लाख मतदाता हैं, वहीं 90 साल से ज्यादा उम्र के 5400 मतदाता हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/12/9i08.jpg)
पीएम और गृहमंत्री की साख दाव पर
विधानसभा चुनाव प्रचार में बीजेपी ने पूरा जोर लगा दिया है. बीते गुरुवार को ही प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद में अब तक का सबसे लंबा करीब 50 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इस चरण में जिन सीटों में चुनाव होना है उनमें प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का क्षेत्र भी शामिल है. ऐसे में भाजपा के लिए ये चरण अहम होगा. खासकर उत्तर गुजरात, जहां पिछली बार वह कांग्रेस से पिछड़ गई थी. इस बार ये सीट उनके लिए अहम है.
पहले चरण में कम वोटिंग
भारतीय निर्वाचन आयोग ने गुजरात में दूसरे चरण से पहले वोटर्स से अपील की है कि वो घरों से आएं और अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करें. पहले चरण में गुजरात के कई जिलों में औसत से भी कम वोटिंग दर्ज की गई है. प्रदेश में पहले चरण की 89 सीटों पर कुल 63.31 फीसदी मतदान हुआ है. जो कि 2017 में हुए चुनाव के मुकाबले 5.20% कम रहा.
इसे भी पढे़ं :
- खून से लाल हुई सड़कः तेज रफ्तार ट्रक ने 2 बाइक सवार को मारी ठोकर, दोनों की मौके पर मौत
- MP NEWS: समर्थन मूल्य पर गेहूं की बिक्री के लिए 62 हजार से अधिक किसानों ने कराया पंजीयन, 31 मार्च तक होगा उपार्जन
- रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने दंतेवाड़ा के विकास कार्यों का किया अवलोकन, महिला आत्मनिर्भरता, युवाओं के रोजगार और पीड़ित परिवारों के पुनर्वास कार्य को सराहा
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Realme P3 Pro: 6,000mAh Titan बैटरी और Snapdragon 7s Gen 3 समेत कई फीचर्स से लैस है ये धांसू स्मार्टफोन, जानिए डिटेल्स
- Bihar News: समस्तीपुर में 70 घरों में लगी आग, ग्रामीणों में मची चीख-पुकार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक