अहमदाबाद. गुजरात में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार गुजरात पहुंच गए हैं. सोमवार सुबह 8.30 बजे वे अहमदाबाद के राणीप में वोट डालेंगे. पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचते ही पहले मां हीराबा से मिलने गांधीनगर गए. यहां उन्होंने अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की.

मां से मिले पीएम मोदी

बता दें कि गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के लिए उत्तर और मध्य-पूर्व गुजरात के 14 जिलाें की इन 93 सीटों पर मतदान होना है. जिसमें 74 सामान्य, 6 एससी और 13 सीटें एसटी सीट है. कुल 2.51 करोड़ मतदाताओं में से 1.22 करोड़ महिलाएं हैं. 18 से 19 वर्ष के 5.96 लाख मतदाता हैं, वहीं 90 साल से ज्यादा उम्र के 5400 मतदाता हैं.

मां के साथ पी चाय

पीएम और गृहमंत्री की साख दाव पर

विधानसभा चुनाव प्रचार में बीजेपी ने पूरा जोर लगा दिया है. बीते गुरुवार को ही प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद में अब तक का सबसे लंबा करीब 50 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इस चरण में जिन सीटों में चुनाव होना है उनमें प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का क्षेत्र भी शामिल है. ऐसे में भाजपा के लिए ये चरण अहम होगा. खासकर उत्तर गुजरात, जहां पिछली बार वह कांग्रेस से पिछड़ गई थी. इस बार ये सीट उनके लिए अहम है.

इसे भी पढ़ें : स्टीयरिंग कमिटी की बैठक: मल्लिकार्जुन खरगे का MODI सरकार पर हमला, कहा- कमरतोड़ महंगाई, भयंकर बेरोजगारी, नफरत की राजनीति नाकाबिले बर्दाश्त, नेताओं से मांगा संगठन और आंदोलन का खाका..

पहले चरण में कम वोटिंग

भारतीय निर्वाचन आयोग ने गुजरात में दूसरे चरण से पहले वोटर्स से अपील की है कि वो घरों से आएं और अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करें. पहले चरण में गुजरात के कई जिलों में औसत से भी कम वोटिंग दर्ज की गई है. प्रदेश में पहले चरण की 89 सीटों पर कुल 63.31 फीसदी मतदान हुआ है. जो कि 2017 में हुए चुनाव के मुकाबले 5.20% कम रहा.

इसे भी पढे़ं :