अहमदाबाद. गुजरात में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार गुजरात पहुंच गए हैं. सोमवार सुबह 8.30 बजे वे अहमदाबाद के राणीप में वोट डालेंगे. पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचते ही पहले मां हीराबा से मिलने गांधीनगर गए. यहां उन्होंने अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की.

बता दें कि गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के लिए उत्तर और मध्य-पूर्व गुजरात के 14 जिलाें की इन 93 सीटों पर मतदान होना है. जिसमें 74 सामान्य, 6 एससी और 13 सीटें एसटी सीट है. कुल 2.51 करोड़ मतदाताओं में से 1.22 करोड़ महिलाएं हैं. 18 से 19 वर्ष के 5.96 लाख मतदाता हैं, वहीं 90 साल से ज्यादा उम्र के 5400 मतदाता हैं.

पीएम और गृहमंत्री की साख दाव पर
विधानसभा चुनाव प्रचार में बीजेपी ने पूरा जोर लगा दिया है. बीते गुरुवार को ही प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद में अब तक का सबसे लंबा करीब 50 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इस चरण में जिन सीटों में चुनाव होना है उनमें प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का क्षेत्र भी शामिल है. ऐसे में भाजपा के लिए ये चरण अहम होगा. खासकर उत्तर गुजरात, जहां पिछली बार वह कांग्रेस से पिछड़ गई थी. इस बार ये सीट उनके लिए अहम है.
पहले चरण में कम वोटिंग
भारतीय निर्वाचन आयोग ने गुजरात में दूसरे चरण से पहले वोटर्स से अपील की है कि वो घरों से आएं और अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करें. पहले चरण में गुजरात के कई जिलों में औसत से भी कम वोटिंग दर्ज की गई है. प्रदेश में पहले चरण की 89 सीटों पर कुल 63.31 फीसदी मतदान हुआ है. जो कि 2017 में हुए चुनाव के मुकाबले 5.20% कम रहा.
इसे भी पढे़ं :
- Odisha Weather News : बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र, 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
- Vivo T2 Pro 5G हुआ लॉन्च, 64MP कैमरा और AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ गजब का है डिजाइन, जानिए कीमत और फीचर्स
- प्रियंका गांधी के भाषण को छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया में किया अपलोड, कांग्रेस नेताओं ने सिविल लाइन में दर्ज कराया मामला, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग …
- Jabalpur News: मकान खाली कराने के दौरान हुई शख्स की मौत पर बवाल, ईसाई धर्म न अपनाने पर हत्या करने का आरोप, पुलिस ने कहा- हार्ट अटैक से गई जान
- नदी में अचानक आ गई बाढ़: टापू में फंसे दो युवक, अंधेरा होने से रेस्क्यू में हो रही परेशानी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक