प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज रूस में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “Order of St. Andrew the Apostle” से सम्मानित किया. पीएम मोदी को इससे पहले 2019 में भी इस अवॉर्ड सम्मानित किया गया था. यह अवार्ड भारत और रूस के बीच एक विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी और दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों के विकास में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के विशिष्ट योगदान के लिए उन्हें दिया गया है.

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस दौरे पर हैं. इस दौरान उन्हें मॉस्को क्रेमलिन के सेंट कैथरीन हॉल में ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल द फर्स्ट-कॉल से सम्मानित किया गया है. इस दौरान प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) ने पुतिन को रूस का सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वे इसे भारत के लोगों को समर्पित करेंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा करते हुए इस अवॉर्ड को भारत के लोगों को समर्पित भी किया.

देखें PM Narendra Modi का ट्वीट:

उल्लेखनीय है कि इस ऑर्डर की स्थापना 1698 में ज़ार पीटर द ग्रेट ने सेंट एंड्रयू के सम्मान में की थी, जो यीशु के पहले प्रेषित और रूस के संरक्षक संत थे. यह केवल सबसे उत्कृष्ट नागरिक या सैन्य योग्यता के लिए दिया जाता है. भारत में रूसी दूतावास ने 2019 में ट्वीट किया था, “12 अप्रैल को, PM Narendra Modi को रूस और भारत के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी और रूसी और भारतीय लोगों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देने में असाधारण सेवाओं के लिए सेंट एंड्रयू द एपोस्टल के आदेश से सम्मानित किया गया.