नई दिल्ली. आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए सिक्कों की सीरीज जारी की है. इन सिक्कों की खासियत ये है कि नेत्रहीन भी इसकी पहचान कर पाएंगे. इन सिक्कों पर आजादी का अमृत महोत्सव लिखा है. पीएम ने मुख्य रूप से 1, 2, 5, 10 और 20 रुपये के सिक्के जारी किए हैं.

ये सिक्के आम लोगों के बीच प्रचलन के लिए उपलब्ध रहेंगे. इस अवसर पर पीएम ने कहा कि नई सीरीज के ये सिक्के लोगों को इस बात की याद दिलाएंगे कि हमारा लक्ष्य अमृत काल है. इससे लोगों को देश के विकास की दिशा में काम करने की प्रेरणा मिलेगी.

जन समर्थ पोर्टल का शुभारंभ

बता दें कि सिक्कों के साथ पीएम ने जन समर्थ पोर्टल का भी शुभारंभ किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्री सरकार की सारी योजनाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध होगी. यह पोर्टल आम लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा. पोर्टल से आम नागरिक सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से उठा सकेंगे.

इसे भी पढ़ें : दिल्ली सरकार चलाएगी ‘हर हाथ तिरंगा’ अभियान, रखरखाव के लिए 375 ‘तिरंगा सम्मान समिति’ का गठन