PUNJAB NEWS. सतलज-यमुना लिंक (SYL) मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्यों में आपस में सहयोग और तालमेल होना चाहिए। सबकी जिम्मेदारी बनती है कि स्वच्छ भारत मुहिम की तर्ज पर पानी की संभाल करना.

बता दें कि SYL मुद्दे को लेकर बुधवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मध्यस्थता में पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्री के बीच दिल्ली में बैठक हुई थी. इस दौरान सीएम मान ने पंजाब से पानी देने के लिए साफ मना कर दिया था. उन्होंने कहा कि पंजाब के पास देने के लिए पानी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा था कि SYL की जगह YSL होना चाहिए. यमुना से पानी ले लो इससे पंजाब को कोई एतराज नहीं है.

इस मुद्दो को लेकर सुखबीर बादल ने कहा कि पंजाब के पास ना जमीन है ना ही एस.वाई.एल. और उन्हें देने के लिए पानी है. तो फिर मीटिंग करने का क्या फायदा.