नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करीब 6 महीने पहले से मोर्चा संभाल लिया था. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उद्घाटन से लेकर अलीगढ़ में यूनिवर्सिटी के शिलान्यास तक वे हर कार्यक्रम में शामिल हुए. प्रदेश को कई सौगातें भी दी. प्रचार में पूरा जोर लगाया. पीएम की इस मेहनत का असर भी दिखा. अब यूपी के बाद गुजरात का नंबर आ गया है. साल के अंत में यहां भी विधानसभा चुनाव होना है. इसे लेकर पार्टी समेत पीएम ने भी एक तरह से प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है.

पीएम के गुजरात दौरे का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में वे 18 अप्रैल को तीन दिनों के दौरे पर जाने वाले हैं. इससे पहले मार्च में भी वे दौरे कर चुके हैं. गुजरात यूनिट के लोगों का कहना है कि पीएम का दौरा भाजपा के प्रचार अभियान की एक तरह से शुरुआत होगा. साथ ही कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने का काम करेगा. इस दौरे में पीएम आदिवासी बहुल जिले दाहोद का दौरा करेंगे. इसके अलावा बनासकांठा का दौरा भी प्रस्तावित है.

डेयरी प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन

सौगातों की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री यहां कई डेयरी प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे. साथ ही किसानों से बात भी करेंगे. इसके अलावा जामगनर में आयुर्वेदिक सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. इसके बाद 20 अप्रैल को नरेंद्र मोदी दाहोद में बड़ी रैली को संबोधित करेंगे.

PM नरेंद्र मोदी ने किया ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय’ का उद्घाटन, भ्रमण करने के लिए खुद खरीदा टिकट

परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

बीजेपी नेताओं का कहना है कि अगले कुछ महीनों में मोदी हर महीने गुजरात आ सकते हैं. इन सभी दौरों में पीएम कई परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही पार्टी के प्रचार अभियान को भी गति मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद कई केंद्रीय मंत्री भी अगले महीने से गुजरात दौरे पर जा सकते हैं.

अहमदाबाद में कर चुके हैं रोड शो

बता दें कि हाल ही में पीएम उमिया माता जयंती और अन्नपूर्णा संस्थान के कार्यक्रमों में भी सम्मिलित हो चुके हैं. अब पीएम का बैक टू बैक दौरा प्रदेश में होने वाला है. यूपी विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद यह उनका दूसरा गुजरात दौरा होगा. इससे पहले 11 मार्च को यूपी समेत 4 राज्यों में जीत के बाद उन्होंने अहमदाबाद में एक बड़ा रोड शो किया था.