जोरहाट। असम के जोरहाट में शनिवार को PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अहोम सेनापति लाचित बोरफुकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. इस मूर्ति का निर्माण राम वनजी सुतार ने किया है. प्रतिमा की ऊंचाई 84 फीट है, जिसे 41 फीट के पेडस्टल पर स्थापित किया गया है. 2022 में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस प्रतिमा की नींव रखी थी.

उल्लेखनीय है कि लाचित बोरफुकन अहोम साम्राज्य के एक महान सेनापति थे. उन्हें 1671 की सरायघाट की लड़ाई में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है. उन्होंने राजा रामसिंह-प्रथम के नेतृत्व में शक्तिशाली मुगल सेना की ओर से असम को वापस लेने के प्रयास को विफल कर दिया था.

प्रतिमा का अनावरण करने के बाद PM मोदी ने यहां 17,750 करोड़ रुपये के विभिन्न परियजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें आज असम के लोगों के लिए साढ़े 17 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने का सौभाग्य मिला है. इनमें स्वास्थ्य, आवास और पेट्रोलियम से जुड़ी परियोजनाएं हैं. इनसे असम में विकास की गति और भी तेज होगी.