राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पांच लाख नव मतदाताओं (New Voters) से बात करेंगे। 25 जनवरी को प्रदेश के हर विधानसभा में 2 कार्यक्रम होगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा राज्य के 460 स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित करेगा।
आज से ‘नमो नव मतदाता’ सम्मेलन
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए रणनीति बनाने में जुटी है। इस बीच BJP आज से ‘नमो नव मतदाता’ सम्मेलन की शुरुआत करने जा रही है। इसके तहत देशभर में 5000 से अधिक सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। पीएम मोदी इस नव मतदाता सम्मेलनों को ऑनलाइन संबोधित करेंगे। जिसमें लाखों फर्स्ट टाइम वोटर जुड़ेंगे।
एमपी में 10 लाख नए वोटरों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य
मध्य प्रदेश में 10 लाख नव मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का टारगेट रखा गया है। इसे लेकर तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने कहा कि 25 जनवरी को पीएम मोदी नए वोटरों से बात करेंगे। युवाओं के बीच 10 हजार नुक्कड़ सभाएं होंगी।
BJYM चलाएगा अभियान
वहीं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर वैभव पंवार ने कहा कि यह आजादी से बड़ा संघर्ष है। BJYM मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाएगा। 22 जनवरी को हर घर में दीपावली मनाएंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus