मुकेश मेहता, बुधनी। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे का बड़ा बयान सामने आया है। कार्तिकेय चौहान ने कहा कि आपसे किए हुए वादे निभाने के लिए अगर अपनी सरकार से लड़ना पड़ा तो उसके लिए भी तैयार है। उन्होंने कहा कि वैसे तो नौबत नहीं आएगी, लेकिन यदि ऐसा हुआ तो पीछे नहीं हटूंगा। कार्तिकेय के संबोधन का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा के भेरूंदा में जनसभा का आयोजन किया गया था। पूर्व सीएम शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं कोई नेता नहीं हूं, कुर्ता पहनकर जरूर आया हूं, लेकिन अभी राजनीति में आने का मन नहीं है। आपके बीच इसलिए आ रहा हूं, क्यों कि वोट मांगने मैं ही आया था।

MP Breaking: बीजेपी ने 4 जिलों में अध्यक्ष किए नियुक्त, जानें किस जिले में किसे मिली जिम्मेदारी

कार्तिकेय बोले- वादा निभाना आया हूं

उन्होंने कहा कि वोट मांगने के लिए आपके बीच मैं ही आया था। आप लोगों ने मुझपर विश्वास कर वोट दिया था। अब पिता जी (शिवराज सिंह चौहान) मुख्यमंत्री नहीं रहे। इसलिए मैंने जो वादे आपसे उस समय किए थे, उसे ही निभाने के लिए आया हूं।

22 जनवरी को राममय होगा एमपी: सभी मंदिरों में दीप प्रज्वलित और राम कीर्तन, शासकीय कार्यालयों में चलेगा विशेष सफाई अभियान, सरकार ने जारी किया आदेश

सरकार से लड़ना पड़ता तो तैयार हूं- कार्तिकेय चौहान

कार्तिकेय चौहान ने कहा कि आपसे किए हुए वादे निभाने के लिए मैं किसी भी हद तक जा सकता हूं। वैसे तो लड़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, क्यों कि अपनी ही सरकार है। लेकिन अगर लड़ना पड़ा, नौबत आएगी तो उसके लिए भी कार्तिकेय तैयार हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus