नई दिल्ली। कल राज्यसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण प्रस्ताव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी पर तीखी टिप्पणी की, जिसके बाद सियासी पारा गर्म हो गया. पीएम मोदी के रामायण वाली इस तीखी टिप्पणी से रेणुका चौधरी तिलमिला उठीं.
दरअसल पीएम मोदी ने बुधवार को संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. उनके भाषण के दौरान लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की. जब प्रधानमंत्री राज्यसभा में अपनी बात रख रहे थे, उस दौरान कांग्रेसी उनकी हंसी उड़ाते हुए हंगामा कर रहे थे. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रेणुका चौधरी भी लगातार ठहाके लगा रही थीं, जिससे पीएम मोदी को भाषण देने में व्यवधान पैदा हो रहा था.
इस पर मोदी ने सभापति वेंकैया नायडू से कहा कि ‘सभापति जी मेरी आपसे विनती है रेणुकाजी को कुछ मत कहिए, रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का सौभाग्य आज जाकर मिला है’. फिर क्या था इस तीखी टिप्पणी से रेणुका चौधरी की हंसी बिल्कुल रुक गई और उन्हें सांप सूंघ गया.
बाद में सदन से बाहर आने पर रेणुका चौधरी ने पीएम मोदी के बयान को निंदनीय बताया और कहा कि उनपर पीएम ने निजी हमला बोला है और उनेस इससे ज्यादा और कोई उम्मीद नहीं की जा सकती.
बता दें कि कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा था कि उन्होंने लोकतांत्रिक अधिकारों को छीनने वाला और घोटालों वाला भारत दिया था. बता दें कि इससे पहले लोकसभा में आंध्रप्रदेश को स्पेशल कोटा देने वाले मुद्दे को लेकर कांग्रेस हंगामा करती रही थी. मोदी ने उस पर बयान दिया था.
देखिये वीडियो…
सौ.राज्यसभा
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Vm9zVuxfRzw[/embedyt]