नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ में लोगों के साथ अपने विचार साझा किए. उन्होंने 37वें संस्करण में देशवासियों से बात की. उन्होंने इस कार्यक्रम में आज छठ महापर्व की तारीफ की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ महापर्व की तारीफ करते हुए कहा कि छठ डूबते सूर्य की पूजा का भी संदेश देता है. उन्होंने कहा कि ये प्रकृति की उपासना का पर्व है और सबसे अधिक नियम और निष्ठा के साथ मनाया जाता है. मोदी ने कहा कि छठ रोग निवारण और अनुशासन का पर्व है. इसमें प्रसाद तक मांगकर खाया जाता है, जो अहंकार को खत्म करने का संदेश देता है.
लल्लूराम डॉट कॉम ने भी लिखा था आर्टिकल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ महापर्व की जो तारीफ की, लल्लूराम डॉट कॉम ने 26 अक्टूबर को इस सब्जेक्ट पर लेख लिखा था. जिसका शीर्षक था- ‘सिर्फ उगते नहीं बल्कि डूबते सूर्य को भी सलाम करने का महापर्व ‘छठ’.’ यही बात आज पीएम मोदी ने भी मन की बात कार्यक्रम में कही.
ये भी पढ़ें-
सिर्फ उगते नहीं बल्कि डूबते सूर्य को भी सलाम करने का महापर्व ‘छठ’