यवतमाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 फरवरी को विदर्भ के यवतमाल दौरे पर आ रहे हैं. प्रशासन ने दौरे की पुष्टि करते हुए पीएम के दौरे की तैयारियां शुरु कर दी है. राजस्व भवन में जिलाधिकारी ने तैयारी बैठक में बताया कि प्रधानमंत्री का शाम को 4.25 बजे यवतमाल आगमन होगा. वे महिला बचत गट के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. शाम 5.56 पर दिल्ली रवाना होंगे. प्रशासन ने 30 प्रकार की समितियों का गठन किया गया.

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मोदी के इस दौरे को बहुत महत्वपूर्ण समझा जा रहा है. महिला मतदाताओं में प्रधानमंत्री की लोकप्रियता को और पक्का करने के हिसाब से इस सभा की सफलता को सुनिश्चित किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि स्थानीय बीजेपी नेताओं को भी भीड़ जुटाने के आदेश दिये गये हैं.

राज्य परिवहन विभाग की 1,925 बसों की व्यवस्था

जिला प्रशासन की ओर से राज्य परिवहन विभाग की 1,925 बसों का नियोजन किया गया है. बचत समूहों के महिलाओं की यातयात करने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है.