शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दीपावली के दिन 5 नवम्बर को केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) क्षेत्र के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। इसका सीधा प्रसारण प्रदेश के 122 शिवालयों में होगा। इस दिन को यादगार बनाने के लिए मध्य प्रदेश बीजेपी ने खास प्लान तैयार किया है। सीएम समेत बीजेपी के दिग्गज मंत्री इस दिन शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उज्जैन स्थित बाबा महाकाल (Baba Mahakal) मंदिर में पूजा करेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) मंदसौर के पशुपति मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। भाजपा महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय खंडवा और प्रह्लाद पटेल सिवनी के शिव मंत्री मंदिर में पूजा करेंगे। इसके अलावे कई कंद्रीय और राज्य सरकार के मंत्री अलग-अलग शिवालयों में भगवान भोलेनाथ की पूजा करेंगे। बीजेपी राम के बाद शिव की अराधना करेगी।