मुंबई। पीएमसी बैंक घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पूर्व विधायक हितेन्द्र ठाकुर के वीवा ग्रुप में छापामार कार्रवाई की है। ई़डी ने ठाकुर के भतीजे मेहुल ठाकुर और कन्सल्टेंट मदन गोपाल चतुर्वेदी को भी गिरफ्तार किया है। बैंक घोटाले में गिरफ्तार हो चुके आरोपी प्रवीण राउत और ठाकुर के परिवार के बीच मनी ट्रेल के ईडी को सबूत मिले थे।

हितेंद्र ठाकुर बहुजन विकास अघाड़ी नाम की पार्टी के अध्यक्ष हैं। महाराष्ट्र में उनकी छवि एक दबंग बाहुबली नेता की है। महाराष्ट्र में उनकी पार्टी के दो विधायक हैं।

आपको बता दें इससे पहले पीएमसी बैंक घोटाला मामले में ईडी ने शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत से भी पूछताछ की थी।