पटना। मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) को नया अधीक्षक मिल गया है। राज्य सरकार ने फिजियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार सिंह को इस पद की जिम्मेदारी सौंपी है। वे 31 जनवरी को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगे।

दो बार सेवा विस्तार पाने वाले पूर्व अधीक्षक डॉ. आई.एस. ठाकुर को इस बार एक्सटेंशन नहीं दिया गया। हाल के समय में वे विभिन्न विवादों को लेकर चर्चा में रहे, जिसके बाद सरकार ने बदलाव का निर्णय लिया।

शैक्षणिक और पारिवारिक पृष्ठभूमि

डॉ. राजीव कुमार सिंह मूल रूप से बेगूसराय के निवासी हैं। उनके पिता स्वर्गीय बंगाली सिंह मालतीधारी कॉलेज, नौबतपुर के प्राचार्य थे। तीन भाइयों में बड़े भाई डॉ. रंजन कुमार सिंह गया में सिविल सर्जन रह चुके हैं, जबकि छोटे भाई राकेश सिन्हा पूर्व राज्यसभा सांसद हैं।
डॉ. सिंह ने प्रारंभिक शिक्षा नौबतपुर से प्राप्त की। एमबीबीएस की पढ़ाई भागलपुर मेडिकल कॉलेज से की तथा पोस्ट ग्रेजुएशन पीएमसीएच से किया। वर्ष 2010 से वे पीएमसीएच में सेवाएं दे रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी

5400 बेड वाले पीएमसीएच को विश्वस्तरीय अस्पताल के रूप में विकसित करने की योजना पर राज्य सरकार काम कर रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसे अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना चाहते हैं। इसी उद्देश्य से अधोसंरचना के साथ-साथ चिकित्सकीय स्टाफ की नियुक्ति भी की जा रही है।