रायपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अप्रैल को एक बार फिर बीजेपी के विधायकों और सांसदों से मुखातिब होंगे. इस बार चर्चा फोन पर नहीं बल्कि मोदी एप के वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए होगी. सूत्र बताते हैं कि प्रधानमंत्री कार्यालय से बीजेपी के विधायकों को फोन आने का सिलसिला शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ के कुछ बीजेपी विधायकों और सांसदों को पीएमओ से फोन आने की खबर है. पीएमओ ने विधायकों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने मोबाइल में नरेंद्र मोदी एप डाउनलोड कर लें. इस एप के जरिए ही मोदी विधायकों से जुड़ेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अप्रैल को भी कई राज्यों के बीजेपी विधायकों और सांसदों से मोबाइल कांफ्रेंस के जरिए बातचीत की थी. छत्तीसगढ़ के मंत्री महेश गागड़ा समेत प्रदेश के कई विधायकों से उनकी सीधी बातचीत हुई थी.
नरेंद्र मोदी ने मोबाइल कांफ्रेंस के जरिए विधायकों से अप्रैल-मई तक के प्रस्तावित कार्यक्रम साझा किए थे. चर्चा है कि 22 अप्रैल को होने वाली वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रधानमंत्री केंद्रीय योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं. बताया जा रहा है कि वीडियो कांफ्रेसिंग में मोदी की प्राथमिकता उन राज्यों के विधायक-सांसदों से बात करने की होगी, जहां आगामी महीनों में चुनाव होने हैं. छत्तीसगढ़ में भी नवंबर-दिसंबर में चुनाव है, लिहाजा कयास है कि मोदी राज्य के विधायक- सांसदों से भी सीधी बातचीत कर सकते हैं. पीएमओ की ओर से विधायकों को किए गए फोन में उनसे कम से कम तीन नंबर लिए जा रहे हैं. एक फोन में नेटवर्क नहीं होने की स्थिति में दूसरे नंबर के जरिए वीडियो कांफ्रेंसिंग में जोड़ा जा सके. इतना ही नहीं पीएमओ ने विधायकों के पीएसओ के नंबर भी अपने रिकार्ड के लिए मांगा है.