BRICS Summit: नई दिल्ली. जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) से पहले भारत ने कहा कि ग्रुप के विस्तार को लेकर उसका मन खुला और मंशा सकारात्मक है. प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण अफ्रीका में 22 से 24 अगस्त तक आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

  वह आज जोहानिसबर्ग रवाना हो जाएंगे, जोहानिसबर्ग के बाद वह यूनान भी जाएंगे, यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी और चीन के राष्ट्रपति के बीच ब्रिक्स शिखर बैठक से इतर चर्चा होगी, विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय बैठकों को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा.

3 साल तक वर्चुअल हुई BRICS Summit

कोविड-19 महामारी के कारण लगातार तीन साल तक वर्चुअल बैठकों के बाद यह पहला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होगा, जिसमें सदस्य देशों के प्रमुख खुद मौजूद रहने वाले हैं. विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने पीएम मोदी की दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस यात्रा से पहले एक विशेष ब्रीफिंग में कहा कि ‘मेजबान देश दक्षिण अफ्रीका ने निश्चित रूप से ब्रिक्स सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में अतिथि देशों को आमंत्रित किया है. जो वहां मौजूद रहेंगे.’ विदेश सचिव क्वात्रा ने कहा कि भारत से एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी बिजनेस बैठकों में हिस्सा लेने के लिए इन देशों की यात्रा कर रहा है.