रायपुर। पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को तोहफा देते हुए होम लोन, कार लोन और टू व्हीलर लोन पर किसी भी तरह की प्रोसेसिंग फीस को खत्म कर दिया है. साथ ही डॉक्यूमेंटेशन चार्ज भी समाप्त कर दिया गया है. ये ऑफर 1 अक्टूबर से लागू है और 31 दिसंबर तक लागू रहेगा.
पहले PNB 3 करोड़ रुपए तक के लोन पर 0.50 फीसदी प्रोसेसिंग फीस लेता था. 3 करोड़ रु तक के लोन में अधिकतम प्रोसेसिंग फीस 20 हजार रुपए और 3 करोड़ से ज्यादा की राशि के लोन पर प्रोसेसिंग फीस 50 हजार रुपए ली जाती थी. वहीं डॉक्यूमेंटेशन चार्ज के रूप में पंजाब नेशनल बैंक 1 हजार 350 रुपए लेता था.
SBI ने भी दी सौगात
वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने वालों को सौगात दी है. फंड ट्रांसफर के लिए जो लोग IMPS का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें लगने वाले चार्ज में 80 फीसदी की कटौती SBI ने कर दी है. इस तरह से ऑनलाइन पैसों का लेनदेन सस्ता हो गया है.
अब एक हजार या उससे कम रकम को IMPS के जरिए भेजने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. वहीं एक हजार से ज्यादा और 10 हजार तक का रुपए ट्रांसफर करने पर 1 रुपए, 10 हजार से ज्यादा और एक लाख रुपए तक 2 रुपए, एक लाख एक रुपए से 2 लाख रुपए तक के ट्रांसफर पर 3 रुपए का चार्ज लगेगा. इमिडिएट पेमेंट सर्विस यानि IMPS के जरिए कोई भी ग्राहक कभी भी फंड ट्रांसफर कर सकता है.