बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने दीपावली के मौके पर अपने ग्राहकों को बेहतरीन तौफा द‍िया है. पीएनबी ने ग्राहकों को PNB 600 Days FD Scheme पेश की है. इस ऑफर के तहत बैंक के ग्राहकों को एफडी पर जबरदस्‍त र‍िटर्न म‍िलेगा. PNB 600 Days FD Scheme के तहत बैंक की तरफ से ग्राहकों को 6.50 प्रतिशत से 7.30 प्रतिशत तक ब्याज द‍िया जा रहा है. Also Read – फूंक मारने से पता चलेगा ब्रेस्ट और मुंह का कैंसर, आसानी से होगा मरीजों का इलाज …

बैंक की तरफ से ट्वीट कर इस ऑफर के बारे में जानकारी दी गई. पीएनबी (PNB) की वेबसाइट पर भी इस ऑफर से जुड़ी जानकारी मौजूद है. PNB 600 Days FD Scheme ऑफर के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट पर सामान्‍य ग्राहकों को 6.50 प्रतिशत ब्‍याज और सीनियर सीटिजन को 7 प्रतिशत ब्‍याज म‍िलेगा. इसके अलावा बैंक की तरफ से 80 साल की उम्र से ज्‍यादा वाले सुपर सीनियर सीटिजन को 7.30 प्रतिशत का ब्याज द‍िया जा रहा है. यह ऑफर 2 करोड़ से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ही मान्य है.

पंजाब नेशनल बैंक में 600 दिन की समय सीमा वाली एफडी पर मिलने वाला ब्याज अन्‍य क‍िसी भी अवधि की एफडी पर म‍िलने वाले ब्याज से ज्यादा है. बता दें 601 दिन से लेकर दो साल तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम ग्राहकों को 5.70 प्रतिशत, वर‍िष्‍ठ नागर‍िकों को 6.20 प्रत‍िशत और 80 साल से ऊपर वाले सुपर सीनियर स‍िटीजन को 6.50 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है. ऑफर से जुड़ी ज्यादा जानकारी के ल‍िए आप नजदीकी पीएनबी ब्रांच में संपर्क कर सकते है. Also Read – अब आप भी घर पर बनाए राजस्थान की Famous केर सांगरी, यहां जानें बनाने की विधि …

इससे पहले आरबीआई (RBI) की तरफ से रेपो रेट (Repo Rate) बढ़ाए जाने के बाद कई बैंकों की तरफ से ब्‍याज दर में इजाफा क‍िया गया है. ब्‍याज दर में इजाफा बचत योजनाओं के साथ ही होम लोन व अन्‍य तरह के लोन पर भी क‍िया गया है. HDFC बैंक ने भी प‍िछले द‍िनों फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) की दर में 75 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है. नई दरें 11 अक्‍टूबर, 2022 से प्रभावी हो चुकी है.