शिवम मिश्रा, रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज कोरोना से जुड़ी ख़बरों के साथ त्योहार, दिल्ली में प्रदूषण, पर्यावरण मंत्री की कार्रवाई, अभिनेता के घर छापा जैसी ख़बरें शामिल हैं….पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए…

दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी

कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में जारी है. भारत में भी अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन कोरोना के केस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इन सबके बीच यूरोप से चिंता करने वाली खबर सामने आई है. यूरोप के कई देशों में कोरोना वायरस की दूसरी वेव शुरू हो गई है जो कुछ जगहों पर पहले से भी खतरनाक है. इसी वजह से कुछ देशों में लॉकडाउन की वापसी हुई है. ऐसे में दुनिया के एक छोर पर लॉकडाउन फिर लौट रहा है तो भारत में अनलॉक हो रहा है.

त्योहारों को लेकर डॉक्टर्स की चिंता

भारत में कोरोना वायरस का संकट बरकरार है. इस बीच आ रहे त्योहारों के कारण चिंता और भी बढ़ रही है. जल्द ही दुर्गा पूजा की शुरुआत होने वाली है, ऐसे में डॉक्टरों ने अपने चिंताएं जाहिर की हैं. पिछले 6 महीने से कोरोना संकट को लेकर काम कर रहे डॉक्टरों को डर है कि त्योहारों की वजह से कोरोना केस में जबरदस्त उछाल हो सकता है. राज्यों में दुर्गा पूजा के जश्न के बीच कई एक्सपर्ट ने इस ओर चिंता जाहिर की है.

राष्ट्रपति पुतिन ने ली बैठक

रूस ने कोरोना वायरस की दूसरी वैक्सीन EpiVacCorona को रजिस्टर्ड कर दिया है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को एक सरकारी बैठक में इसका ऐलान किया. राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि हमें पहले और दूसरे टीके का उत्पादन बढ़ाने की जरूरत है. हम अपने विदेशी सहयोगियों के साथ सहयोग करना जारी रख रहे हैं और विदेशों में अपने टीके को बढ़ावा देंगे. रूस ने पहली वैक्सीन का नाम Sputnik- V रखा है. दूसरी वैक्सीन को EpiVacCorona नाम दिया गया है. रूस ने EpiVacCorona वैक्सीन का निर्माण साइबेरिया के वर्ल्ड क्लास वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट (वेक्टर स्टेट रिसर्च सेंटर ऑफ वायरोलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी) में किया है.

उपचुनाव में भाजपा को झटका

मरवाही विधानसभा उपचुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी की पूर्व विधायक प्रत्याशी अर्चना पोर्ते और ध्यान सिंह पोर्ते ने कांग्रेस प्रवेश कर लिया है. भाजपा के पूर्व विधायक प्रत्याशी अर्चना पोर्ते 2018 में मरवाही से उम्मीदवार रहीं हैं, जबकि भाजपा पूर्व विधायक प्रत्याशी ध्यान सिंह पोर्ते भी 2008 में मरवाही विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. इन दोनों नेताओं ने आज प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के सामने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के विकास कार्यो से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर लिया. साथ ही 3 नम्बर को होने वाले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही विधानसभा उपचुनाव में प्रचण्ड बहुमत से जीत हासिल करने का संकल्प लिया है.

फराज खान अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड के बीते जमाने के कलाकार फराज खान इन दिनों बेंगलुरु के अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. फराज के भाई फहमान खान ने मदद की गुहार लगाई तो सलमान खान ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. यही नहीं बॉलीवुड के दूसरे लोग भी मदद कर रहे हैं. कलाकार फराज खान को 8 अक्टूबर को छाती में संक्रमण होने की वजह से बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल में आईसीयू में दाखिल किया गया है. फराज के भाई फहमान खान ने बताया कि भाई के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगाई है. फहमान ने बताया कि उसके भाई में मस्तिष्क में भी संक्रमण है, जिसके इलाज के लिए 25 लाख रुपए की जरूरत है.

अभिनेता विवेक ओबरॉय के घर छापा

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय के घर पर बेंगलुरु पुलिस ने छापेमारी की है. बेंगलुरु पुलिस के दो इंस्पेक्टर ने दोपहर 1 बजे छापेमारी की शुरुआत की. यह छापेमारी विवेक ओबरॉय के साले आदित्य अल्वा के मामले में की जा रही है. बेंगलुरु पुलिस सर्च वारंट लेकर विवेक ओबरॉय के जुहू स्थित घर पर पहुंची है. पुलिस ने आदित्य अल्वा के बेंगलुरु वाले घर की तलाशी ली है. बता दें कि आदित्य अलवा कर्नाटक के पूर्व मंत्री जीवराज अलवा के बेटे हैं. उनपर कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सिंगर्स और एक्टर्स को कथित रूप से ड्रग्स सप्लाई करने का इल्जाम है.

पर्यावरण मंत्री ने लगाया जुर्माना

दिल्ली में सर्दी के दिनों में प्रदूषण एक बड़ा मसला है. दिल्ली सरकार ने हाल के दिनों में इसपर नियंत्रण रखने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. इतना ही नहीं प्रदेश सरकार प्रदूषण को लेकर भी काफी सख्ती दिखा रही है. नॉर्थ दिल्ली के बुराड़ी इलाके में नाला निर्माण के दौरान प्रदूषण फैलाने और पर्यावरण नियमों का पालन नहीं करने को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने अपनी ही सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. बता दें की एक दिन पहले ही पर्यावरण मंत्री ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) को एमसीडी के खिलाफ 20 लाख रुपये जुर्माना लगाने और कानूनी तौर पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

देखिए पॉकेट बुलेटिन….