शिवम मिश्रा, रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज भारत में कोरोना के आँकड़े, संख्या में गिरावट, आयोग में कोरोना का कहर, कोविड सेंटर प्रभारी संक्रमित, राजभवन और सरकार में टकराव, जन आक्रोश रैली, बिलासपुर एययरपोर्ट से जुड़ी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए…

भारत में कोरोना के आँकड़े

भारत में कोरोना के मामले अब घटने की ओर है. पहले की तुलना में अब कम संख्या में नए केस मिल रहे हैं. पहले जहाँ 70 से 90 रोजाना केस मिल रहे थे वहीं अब 50 हजार से नीचे संक्रमित मिल रहे हैं. संख्या में आ रही गिरावट के बीच अच्छी ख़बर ये भी है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ताजा आकंड़ों के मुताबिक कोरोना के 69,721 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है. देश में कुल आँकड़ा 75 लाख के पार पहुँच गया है.

महिला आयोग के 6 कर्मचारी संक्रमित

दिल्ली महिला आयोग की हेल्पलाइन नंबर 181 के 6 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इनमें से दो सुपरवाइजर और 4 काउंसलर शामिल हैं. कोरोना की चपेट में आई सभी कर्मचारियों को होम आइसोलेट कर दिया गया है. आयोग ने अपने कार्यालय को सैनिटाइज्ड कर शाम की शिफ्ट के कर्मचारियों को ‘वर्क फ्रॉम होम’ में कार्यरत किया है.

ननि उपायुक्त पुलक भट्टाचार्य संक्रमित

रायपुर नगर निगम के उपायुक्त व कोविड सेंटर के नोडल अधिकारी पुलक भट्टाचार्य कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. वे कोरोना मुक्त की लंबी लड़ाई के बीच संक्रमित हुए हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. नार्मल लक्षण के साथ इलाज जारी है पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि गले में खरास, थोड़ी बेचैनी लगा तो जाकर टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल कुछ लक्षण है, हॉस्पिटल में इलाज जारी है. उन्होंने पिछेल दो चार दिन में मुलाकात करने वाले लोगों को जांच कराने की अपील की है.

राहुल गांधी केरल दौरा 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर हैं. मंगलवार को राहुल गांधी ने वायनाड में कोरोना संकट को लेकर बैठक की. वायनाड के कलेक्ट्रेट में राहुल गांधी ने अधिकारियों के साथ कोरोना पर मंथन किया और क्षेत्र के हालात को जाना.

राजभवन-सरकार के बीच टकराव

सरकार ने विधानसभा सत्र बुलाने के संबंध में फाइल एक बार फिर राज्यपाल को टीप लिखकर वापस राजभवन को भेज दिया है. इसमें राज्य सरकार ने लिखा है कि चूंकि केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए तीनों कानून से छत्तीसगढ़ के किसानों के हित प्रभावित हो रहे है, इसलिए राज्य के किसानों के हितों के लिए कानून बनाने विशेष सत्र आहूत किया जा रहा है. राज्य सरकार के दायरे में आने वाले कृषि सम्बन्धी कानून बनाने सत्र बुलाया जा रहा है. सरकार ने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र 27 एवं 28 अक्टूबर को आहूत किये जाने का प्रस्ताव है.

भाजपा जन आक्रोश रैली

प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था के खिलाफ बीजेपी के हजारों कार्यकर्ताओं ने आज रायपुर में जन आक्रोश रैली निकाली. इस दौरान पुलिस-भाजपाईयों के बीच जमकर झड़प हुई. पुलिस ने गृहमंत्री का घेराव करने जाते भाजपाईयों को सप्रे शाला स्कूल के पास ही रोक लिया. इसके बाद पुलिस ने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी समेत हजारों कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया. सप्रे स्कूल को अस्थाई जेल बनाकर सभी कार्यकर्ताओं को रखा गया है.

बिलासपुर एयरपोर्ट 3-C कैटेगरी 

बिलासपुर एयरपोर्ट को 3 सी कैटेगरी में किए जाने के लिए किया जा रहा सिविल वर्क 85 से 90 फीसदी पूरा हो चुका है, अक्टूबर के अंत तक बाकी का कार्य भी पूरा हो जाएगा. डीजीसीए नवंबर के पहले हफ्ते में आकर स्थल का अवलोकन कर लाइसेंस देने की कार्रवाई कर सकती है. यह जानकारी छ्तीसगढ़ सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने उच्च न्यायालय में बिलासपुर एयरपोर्ट को 3-सी कैटेगरी दिए जाने को लेकर चल रही सुनवाई में दी.