रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज चुनानी सौगात, किसान सम्मान निधि, शिवराज सिंह का ऐलान, आतंकी ढेर, रिया को जमानत नहीं, बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन, बीजेपी सांसदों की मांग, सिंहदेव का बयान जैसी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर नीचे लिंक क्लिक कर चंद मिनट में देखिए.
चुनावी मौसम में बड़ी सौगात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को प्रदेश में किसानों को सालाना दस हजार रुपये किसान सम्मान निधि देने का ऐलान किया है. शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में अभी तीन किस्तों में सालाना छह हजार रुपये मिलते हैं. अब इसमें चार हजार रुपये राज्य सरकार मिलाएगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस कड़ी में प्रथम चरण में प्रदेश में मु.किसान कल्याण योजना प्रारंभ की जा रही है. इस योजना के अंतर्गत पीएम सम्मान निधि के सभी पात्र हितग्राही किसान परिवारों को एक वित्तीय वर्ष में दो किश्तों में कुल 4000 रुपये का भुगतान किया जायेगा. किसान का कल्याण मेरे जीवन का ध्येय है.
सुरक्षाबलों और आंतकियों में मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के बडगाम के चरार-ए-शरीफ इलाके में सुरक्षा बल के जवानों आंतकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है. घटना के बाद पूरे इलाके में जवानों सर्चिंग अभियान तेज कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कल शाम अंधेरे के कारण ऑपरेशन रोक दिया गया था. मंगलवार को सुबह से फिर इस ऑपरेशन को शुरू किया गया. सोमवार को मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हो गया, उसे 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया.
रिया को नहीं मिली जमानत
सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में आज रिया और शोविक समेत छह आरोपियों की एनडीपीएस कोर्ट में पेशी हुई. NDPS कोर्ट ने सभी आरोपियों की 14 दिन के लिए और न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है. यानी कि 6 अक्टूबर तक रिया अब जेल में रहेंगी. हालांकि रिया चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाइकोर्ट में जमानत की याचिका भी फाइल की है, लेकिन अभी इस अर्जी पर सुनवाई नहीं हुई, न ही जमानत याचिका पर सुनवाई की तारीख अभी तय हुई है.
बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन में कई और नाम
सुशांत की मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, कई फिल्मी सितारों के नाम सामने आ रहे हैं. दीपिका पादुकोण के बाद अब अभिनेत्री दीया मिर्जा का नाम इस मामले से जुड़ गया है. ड्रग्स पैडलर अनुज केशवानी ने दीया मिर्जा का नाम लिया है. सूत्रों के मुताबिक, केशवानी ने बताया कि दीया की मैनेजर ड्रग्स खरीदती थी, इसके सबूत भी दिये हैं. अब इस मामले में एनसीबी जल्द ही दीया मिर्जा को पूछताछ के लिए समन भेज सकती है.
छत्तीसगढ़ के बीजेपी सांसदों ने लिखा पत्र
छत्तीसगढ़ के बीजेपी सांसदों ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में सरकार की लापरवाही की वजह से राज्य की जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा है. संसद भवन में आज राज्य के बीजेपी सांसदों ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर इस मुद्दे को केंद्र सरकार के संज्ञान में लाने की कवायद की है. बीजेपी सांसद सुनील सोनी, अरूण साव, विजय बघेल, मोहन मंडावी और गोमती साय ने केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात में कहा कि केंद्र सरकार ग्राम पंचायतों के मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु वित्त राशि उपलब्ध कराती है, किन्तु राज्य सरकार उक्त राशि से भी ग्राम पंचायतों को वंचित कर रही है. राज्य सरकार ने 14वें वित्त आयोग की राशि का उपयोग क्वारंटाइन सेंटरों और गौठान में खर्च की है. सांसदों ने मांग की है कि उक्त राशि को राज्य सरकार वापस करें ताकि इस राशि का उपयोग अपने मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए खर्च कर सके.
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव का बड़ा बयान
प्रदेश भर के संविदा स्वास्थ्यकर्मी अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर आज तीसरे दिन भी आंदोलनरत है. अलग-अलग जिलों के कर्मचारी सामूहिक इस्तीफा दे रहे हैं. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने हड़ताली कर्मचारियों से दो टूक कहा है कि काम पर वापस लौटे, वरना नई भर्ती की जाएगी. बता दें कि NHM के हड़ताली संविदा कर्मचारी बार-बार तर्क दे रहे हैं कि कोरोना काल में ही जब शिक्षकों को नियमित किया जा सकता है. विधायकों के वेतन 10 मिनट में वृद्धि हो सकती है, तो सालों से जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा करने वालों को उनका अधिकार क्यों नहीं दिया जा सकता है ? ऐसा कोई समय नहीं होता, परिस्थिति निर्मित किया जा रहा है.
देखिए पॉकेट बुलेटिन …