शिवम मिश्रा, रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज राष्ट्रपति भवन में बदलाव, कांग्रेस की प्रेसवार्ता, राहत इंदौरी का निधन, रिया की याचिका, सोना भाव, शराबी का खूनी खेल जैसी ख़बरें शामिल है. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.

स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति भवन में बदलाव

कोरोना महामारी से इस साल देश के स्वतंत्रता दिवस समारोह से जुड़ा एक अहम कार्यक्रम भी अछूता नहीं रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग और अधिक लोगों के इकट्ठा न होने के प्रोटोकॉल ने 15 अगस्त को राष्ट्रपति की ओर से ‘एट होम रिसेप्शन’ को लेकर कई कटौतियां करने को मजबूर किया है. सामान्य स्थिति में ऐसे कार्यक्रम के लिए आमंत्रितों की सूची में 1200-1300 मेहमान शामिल हुआ करते थे. लेकिन सूत्रों के अनुसार इस साल ये सूची 100 से ऊपर नहीं जा रही है सिर्फ 90 मेहमानों को ही आमंत्रित किया जा सकता है.

कांग्रेस ने डॉ. रमन के खिलाफ खोला मोर्चा

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने बड़ा मोर्चा खोल दिया है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में रमन सिंह के खिलाफ पीएमओ के आदेश पर हो रही जांच को बंद किये जाने के पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर कांग्रेस ने हमला बोला है. कांग्रेस ने प्रेस वार्ता लेकर पूर्व मुख्यमंत्री के उस बयान को सफेद झूठ करार दिया है. कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री की आय को लेकर सवाल उठाते हुए दस्तावेज भी प्रस्तुत किये हैं और पूछा है कि 15 साल में उनकी आय दस गुनी कैसे हो गई है. तो वही कांग्रेस के आरोप पर पूर्व मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा की कांग्रेस का आरोप हल्के किस्म का है, सब कुछ पब्लिक डोमेन में है. 2003, 2008, 2013 के चुनाव में संपत्ति का विवरण दिया गया था. चुनाव आयोग इस विवरण का इनकम टैक्स से मूल्यांकन कराता है. जो विवरण दिया गया, उसमें कहीं भी संपत्ति में बढ़ोतरी नहीं हुई है, संपत्ति का वैल्यू एडिशन जरुर हुआ है. इसमें किसी तरह की विसंगति हमें नजर नहीं आता.

मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन

मशहूर शायर राहत इंदौरी अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. आज उन्होंने शाम 4 बजे के करीब अंतिम सांस ली है. राहत इंदौरी इंदौर स्थित अरबिंदो अस्पताल में भर्ती थे. उनका निधन हार्ट अटैक से होने की बात कही जा रही है. वे 70 वर्ष के थे और कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. आज ही उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजटिव आई थी. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी थी. उन्होंने लिखा था- कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. अरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं, दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं. एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी.

रिया की याचिका पर हुई सुनवाई

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर आज सुनवाई हुई. शीर्ष अदालत ने सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया. कोर्ट ने सभी पक्षों को अपनी दलीलों पर संक्षिप्त नोट जमा करवाने को कहा है. केंद्र सरकार के वकील तुषार मेहता ने कहा कि CrPC 174 के तहत शुरू दुर्घटना में मौत की जांच बहुत कम समय तक चलती है. बॉडी देख कर और स्पॉट पर जाकर देखा जाता है कि मौत की वजह संदिग्ध है या नहीं. फिर FIR दर्ज होती है. मुंबई पुलिस जो कर रही है, वह सही नहीं है.

सोने के भाव में गिरावट

लगातार ऊंचाई के रिकॉर्ड कायम करने के बाद इस हफ्ते की शुरुआत से सोना गिरावट की ओर जाता दिख रहा है. सोमवार और मंगलवार के दो दिन के कारोबार में गोल्ड 1600 रुपये से ज्यादा टूट गया है. वायदा बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड फ्यूचर मंगलवार को 424 रुपये की गिरावट के साथ 54,522 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चला गया. हालांकि दिन में कारोबार के दौरान यह 54,570 के स्तर तक भी गया था. सोमवार को यह 54,946 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

परिवारिक विवाद खुनी खेल में तब्दील

अवैध शराब बेचने को लेकर हुए दो पड़ोसियों का परिवारिक विवाद खूनी खेल में तब्दील हो गया. इस खूनी खेल में जहां पति-पत्नी की मौत हो गई और एक 12 साल का बच्चा जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है. वहीं तीन बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठने से वे अनाथ हो गए. दिल दहला देने वाली डबल मर्डर की यह घटना भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र के जोन 2 के एलसी क्वार्टर की है. सोमवार की शाम मृतक परिवार का अपने पड़ोस में रहने वाले आकाश शर्मा और उसके परिवार से विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ा कि आकाश शर्मा तलवार अपने माता पिता के साथ पड़ोसी राजेश अवस्थी, उसकी पत्नी माधवी अवस्थी के ऊपर तलवार से हमला कर दिया. आरोपियों ने इस दौरान उनके 12 साल के बच्चे  को भी नहीं बख्शा. इस प्राणघातक हमले में तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां देर रात राजेश अवस्थी, उसकी पत्नी माधवी अवस्थी की मौत हो गई.

देखिए पॉकेट बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=05kRIdD5P_E[/embedyt]