रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज तीजा-पोरा तिहार के रंग, किसान न्याय योजना, शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान, रोहित का सम्मान जीएसटी का सरगना गिरफ्तार और आईपीएल के मुख्य प्रायोजक से जुड़ी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए….

मुख्यमंत्री निवास में तीजा-पोरा तिहार

आज पोरा तिहार है. छत्तीसगढ़ में पोरा तिहार बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है. मुख्यमंत्री निवास में ही एक भव्य सांस्कृतिक आयोजन किया गया है. इस आयोजन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने परिवार के साथ शामिल हुए. वही बड़ी संख्या में प्रदेश भर से महिलाएं मौजूद रहीं. इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तिजहारिन बहनों को छत्तीसगढ़ी म संबोधित करते हुए कहा- “ये तिहार हम छत्तीसगढ़ी संस्कृति कि चिन्हारी हरय. पाछू बछर सहि ये बछर घलोक हमन मुख्यमंतरी निवास में तीजा-पोरा तिहार के आयोजन करे हन. फेर बार हमन तीज-तिहार ऊपर कोरोना के संकट घलोक हे. अइसन म हम सब थोरकून दूरिहा रहिके, चेहरा मास्क लगाके, तिहार के मजा ल उठाना हे.

 किसान न्याय योजना की दूसरी किश्त

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने मंत्री मण्डल के सहयोगियों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 19 लाख किसानों को 1500 करोड़ रूपए की दूसरी किश्त की राशि का ऑनलाईन अंतरण करेंगे. मुख्यमंत्री इस अवसर पर तेंदूपत्ता संग्राहकों को वर्ष 2018 के प्रोत्साहन पारिश्रमिक के रूप में 232.81 करोड़ की राशि उनके खातों में अंतरित करेंगे. साथ ही गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं को दूसरे पखवाड़े में बेचे गए गोबर की राशि का अंतरण भी करेंगे.

मध्यप्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने सरकारी नौकरी में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने की घोषणा की है. इसके अलावा एकल नागरिकता डाटाबेस बनाए जाने की घोषणा की है, जिससे लोगों को योजनाओं के लिए अलग–अलग पंजीयन न कराना पड़े. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी. ऐसे वक्त में जब नौकरियां सीमित होती जा रही है, प्रदेश के युवाओं के बारे में सोचना हमारा दायित्व है.

जीएसटी रैकेट का सरगना गिरफ्तार

ओडिसा राज्य जीएसटी ने फर्जी इनवॉइस के जरिए 700 करोड़ रुपए से अधिक की गड़बड़ी करने वाले जीएसटी रैकेट के सरगना कश्मीरा कुमार अग्रवाल को पकड़ने में कामयाबी पाई है. सरगना इतना शातिर है कि उसने 129 करोड़ रुपए के बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट के नाम पर 712 करोड़ रुपए के फर्जी इनवॉयस बना डाले. जानकारी के अनुसार, मधुमिता स्टील्स इण्डस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक कश्मीरा कुमार अग्रवाल को संबलपुर से गिरफ्तार किया गया है. अग्रवाल लंबे समय से जीएसटी इन्फोर्समेंस स्क्वॉड के नजर में थे. स्थिति की जानकारी होने की वजह से अग्रवाल अपना ठिकाना लगातार बदल रहा था. जारी किए गए बयान के अनुसार, इस दौरान अग्रवाल कभी राउरकेला, तो कभी हरियाणा, कभी टाटा तो कभी संबलपुर को अपना ठिकाना बना रहा था. आखिरकार इन्फोर्समेंट स्क्वॉड की टीम की मेहनत रंग लाई और उसे संबलपुर से धर दबोचा गया. मामले में अन्य आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं.

रोहित शर्मा को खेल सम्मान

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को सरकार ने सबसे बड़े खेल सम्मान से नवाजा है. रोहित शर्मा को इस साल खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. इस बारे में सरकार की तरफ से आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. खेल पुरस्कार के लिए बनी समिति ने हिटमैन रोहित शर्मा को इस पुरस्कार के लिए उपयुक्त पाया है. खेल रत्न भारत का सबसे बड़ा खेल पुरस्कार है. नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्डस कमेटी ने क्रिकेटर रोहित शर्मा के अलावा रेस्लर वीनेश फोगाट, टेबल टेनिस चैंपियन मनिका बत्रा, पैरालंपियन मरियप्पन थांगावेलु के नाम की भी सिफारिश राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए की है.

IPL 2020 के टाइटल स्पॉन्सर का एलान

IPL 2020 के लिए चाइनीज कंपनी VIVO की जगह नए टाइटल स्पॉन्सर का ऐलान हो गया है. VIVO को सीजन 13 से हटाए जाने के बाद Dream 11 को इस साल IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप मिली है. IPL के चेयरमैन बृजेश पटेल ने PTI से कहा कि Dream 11 ने 222 करोड़ रुपये में IPL 2020 सीजन के लिए स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे हैं. बता दें कि यह बोली VIVO के सालाना 440 करोड़ रुपये से 218 करोड़ रुपये कम है. ड्रीम 11 ने चीनी कंपनी VIVO की जगह लगभग साढ़े चार महीने के लिए टाइटल प्रायोजन का अधिकार हासिल किया. टाइटल प्रायोजन अधिकार की होड़ में टाटा समूह भी शामिल था. आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक इस साल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा.