शिवम मिश्रा, रायपुर। कोरोना के आँकड़े, सुप्रीम कोर्ट ने कहा, यूपी-पंजाब में खुले स्कूल, राज्य सरकार ही लेगी फैसला, चीनी सैनिक गिरफ्तार, जुआरी सरकारी कर्मचारी….पूरी ख़बर नीचे लिंक क्लिक कर देखिए….
त्योहार को लेकर सरकार सतर्क
ठंड और त्योहार के मद्देनजर कोरोना का प्रकोप बढ़ सकता है. ऐसे में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश केंद्र सरकार ने राज्यों को दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि आप इसे मेरी चेतावनी समझ लें या फिर सलाह, लेकिन अगर त्योहारों के दौरान हमने लापरवाही की तो कोरोना फिर से विकराल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग को जीतने के लिए हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन आंदोलन को गंभीरता से लेना होगा.
UP-पंजाब में खुले स्कूल
देश में आज से उत्तर प्रदेश, पंजाब और सिक्किम जैसे राज्यों में स्कूल खुलेंगे. वहीं स्कूल खोलने को लेकर राज्य सरकारों ने गाइडलाइन भी तैयार की है, जिनका पालन कोरोना संकट के बीच किया जाना होगा. आज से पंजाब में कंटेनमेंट जोन से बाहर की 9-12 तक की कक्षाओं को खोला जाएगा.
1 लाख से अधिक लोगों की मौत
भारत में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 1.14 हजार तक पहुँच गया है.
वहीं 75 लाख 50 हजार लोग कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं. देश में वर्तमान में 7 लाख 70 हजार कोरोना केस एक्टिव हैं जिनका इलाज जारी है. वहीं, 66 लाख 60 हजार लोग ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं.
राज्य सरकार ही लेगी फैसला
महाराष्ट्र के नांदेड़ की गुरुद्वारा समिति ने सुप्रीम कोर्ट में अपील करते हुए शोभा यात्रा निकालने की अनुमति मांगी. नांदेड़ में गुरु गोविंद सिंह का निर्वाण स्थल है, जहां दशहरे के आसपास शोभा यात्रा निकलनी है. सोमवार को सुनवाई के दौरान सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि यात्रा पर अंतिम फैसला महाराष्ट्र सरकार ही लेगी.
लद्दाख में चीनी सैनिक गिरफ्तार
भारतीय जवानों ने लद्दाख के चुमार-डेमचोक इलाके में एक चीनी सैनिक को पकड़ा है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आशंका है कि चीनी सैनिक ने अनजाने में भारतीय सीमा में प्रवेश किया है. भारतीय सेना ने इसकी पुष्टि की है.
सेना ने कहा, ”पूर्वी लद्दाख के डेमचोक में पीएलए के एक सैनिक कॉर्पोरल वांग यां लॉन्ग को पकड़ा गया, वह वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भटक रहा था. पकड़े गए पीएलए सैनिक को ऑक्सीजन, भोजन और गर्म कपड़े सहित चिकित्सा सहायता मुहैया करायी गयी है.”
सरकारी कर्मचारी खेल रहे थे जुआ
छत्तीसगढ़ के छुरा पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते दबिश देकर घर के बाहर जुआ खेलते रहे छह लोगों को रंगे हाथ पकड़ने में कामयाबी पाई. पकड़े गए आरोपियों में शिक्षक के अलावा लिपिक, पटवारी और नगर सैनिक शामिल हैं. फड़ से पुलिस ने 52 पत्तों के साथ 1 लाख 20 हजार रुपए जब्त किया.
देखिए पॉकेट बुलेटिन….