रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज गूगल के सीईओ से प्रधानमंत्री की बात, राजस्थान का सियासी संग्राम, पायलट की नाराजगी, आयकर का छापा, पद्मनाभ मंदिर केस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सीबीएसई का रिजल्ट जैसी ख़बरे हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक करके देखिए.

PM मोदी ने गूगल के CEO से चर्चा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत के किसानों और डेटा सुरक्षा सहित विभिन्न विषयों पर बात की. पीएम मोदी इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, “आज सुबह सुंदर पिचाई के साथ बातचीत हुई. हमने कई विषयों पर बात की, खास तौर से तकनीक के जरिए भारत के किसानों, युवाओं और उद्यमियों के जीवन को बदलने के विषय में बातचीत की.” पीएम मोदी ने आगे बताया, “सुंदर पिचाई और मैंने कोरोना के समय में उभर रही नई कार्य संस्कृति के बारे में बात की. हमने उन चुनौतियों पर भी चर्चा की जो वैश्विक महामारी ने स्पोर्ट्स जैसे क्षेत्रों में ला दी हैं. हमने डेटा सिक्योरिटी और साइबर सिक्योरिटी के महत्व के बारे में भी बात की.”

विधायक दल की बैठक में गहलोत हुए पास

राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार पर मंडरा रहा खतरा फिलहाल टल गया है. आज विधायक दल की बैठक में गहलोत पास हो गए. बताया जा रहा है विधायक की बैठक में 106 विधायक शामिल हुए थे. वहीं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की नाराजगी भी बहुत हद तक दूर कर ली गई है. क्योंकि पायलट से राहुल और प्रियंका गांधी ने बात की है. इसके साथ कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी चर्चा की है. पार्टी सूत्रों की मुताबिक पायलट ने कुछ शर्तें रखी है. जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद वह अपने पास ही रखना चाहते हैं. साथ गृह और वित्त मंत्रालय भी. वहीं चार समर्थकों को मंत्री भी बनाना चाहते हैं. फिलहाल कांग्रेस हाईकमान की ओर से उन्हें जयपुर जाने को कहा है.

राजस्थान में सियासी संग्राम के बीच छापा

राजस्थान में जारी सियासी संग्राम के बीच अब आयकर विभाग ने भी दस्तक दे दी. आज सुबह आईटी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के तीन करीबियों के यहाँ छाप मार कार्रवाई की. राजस्थान से लेकर मुंबई तक के 22 ठिकानों पर यह कार्रवाई आईटी ने की है. गहलतों के जिन करोबियों के यहाँ कार्रवाई हुई उसमें धर्मेंद्र राठौड़, राजीव अरोड़ा शामिल है. दोनों पर टैक्स चोरी करने का आरोप है. इस कार्रवाई पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है. सुरजेवाला ने कहा-
“आखिर बीजेपी के वकील मैदान में आ ही गए. इनकम टैक्स विभाग ने जयपुर में रेड शुरू कर दी. ईडी कब आएगी?”

CBSE Board 12th Result 2020

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बोर्ड की ओर से मिली जानकारी के मुताब‍िक इस साल CBSE 12वीं की परीक्षा में 88.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. जिसमें दिल्ली जोन में 94.39 प्रतिशत रिजल्ट रहा है. सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट 92.15 प्रतिशत रहा है. इस साल सीबीएसई 12वीं में स्टूडेंट्स का पासिंग पर्सेंटेज पिछले साल के मुकाबले 5.38 फीसदी ज्यादा रहा है. पिछले साल कुल 83.40 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.

पद्मनाभस्वामी मंदिर केस

केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित पद्मनाभस्वामी मंदिर में वित्तीय गड़बड़ी को लेकर प्रबंधन और प्रशासन के बीच सालों से चल रहे कानूनी विवाद में अब सुप्रीम कोर्ट ने पद्मनाभस्वामी मन्दिर के प्रबंधन में त्रावणकोर के राजपरिवार के अधिकार को मान्यता दे दी. तिरुअनंतपुरम के जिला जज की अध्यक्षता वाली कमिटी फिलहाल मंदिर की व्यवस्था देखेगी.सुप्रीम कोर्ट में केरल के तिरुअनंतपुरम स्थित श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में वित्तीय गड़बड़ी को लेकर प्रबंधन और प्रशासन का विवाद नौ सालों से कोर्ट में लंबित था. केरल हाईकोर्ट के फैसले को त्रावणकोर के पूर्व शाही परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. मंदिर के पास करीब दो लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है.

देखिए पॉकेट बुलेटिन …