रायपुर। पाॉकेट में बुलेटिन में आज पुरी रथयात्रा, यात्रा के दौरान टोटल लॉकडाउन, विदेश मंत्री का संबोधन, आरजेडी में टूट, सीजी बोर्ड परिणाम, अमरनाथ यात्रा पर जुड़ी ख़बरें. पूरी ख़बर यहाँ पढ़ सकते हैं और नीचे लिंक क्लिक कर देख सकते हैं पॉकेट बुलेटिन.

रथयात्रा के दौरान लगाया पुरी में कर्फ्यू

सुप्रीम कोर्ट से मिली सशर्त अनुमति के बाद पुरी में आज भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकली. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस बार रथयात्रा में महौल में बीते वर्षों की तरह रहा है. कोर्ट के निर्देशानुसार रथयात्रा के दौरान भीड़ होने होने दी गई. 500 से अधिक लोगों को रथयात्रा में शामिल होने की इजाजत नहीं थी. पुरी में पूरी तरह से आज कर्फ्यू लगा दिया गया था. बताया जा रहा है कि 2500 सालों का इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब रथ यात्रा में श्रद्धालुओं की मौजूदगी नहीं रही.

रूस-भारत-चीन के विदेश मंत्रियों की चर्चा

भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर जारी विवाद से इतर आज विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रूस-भारत-चीन की साझा चर्चा में हिस्सा लिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में इशारों-इशारों में विदेश मंत्री ने चीन को जवाब भी दे दिया. बता दें कि इस बैठक में रूस, चीन और भारत के विदेश मंत्री हिस्सा ले रहे हैं. अपने संबोधन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि दुनिया के प्रमुख देशों को आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहिए और उदाहरण पेश करना चाहिए. इसमें अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करना, साथी देशों के हितों का सम्मान करना, बहुपक्षीयता का समर्थन करना और हर किसी की भलाई की कोशिश की जानी चाहिए.

बिहार चुनाव से पहले RJD में टूट

बिहार में चुनाव से पहले सियासी दलों के बीच जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है. इस कड़ी में अब ख़बर ये है कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. बताया जा रहा है कि वे पार्टी में चल रही गतिविधियों से नाराज हैं. वहीं जानकारी यह भी आई है कि 5 एमएलसी आरजेडी को छोड़ कर जेडीयू के साथ चले गए हैं. फिलहाल इन तमाम उठा-पठक के बीच राजनीतिक दलों में खींचतान देखी जा रही है.

CG 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी

छत्तीसगढ़ दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम आज एक साथ जारी किए गए. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम ने सुबह 11 बजे नतीजे घोषित किए. बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षा में बालिकाओं ने ही बाजी मारी है. दसवीं और बारवहीं दोनों परीक्षाओं में बालाकिएं, बालकों से काफी आगे रही हैं. दसवीं में इस वर्ष कुल 3,92,153 परीक्षार्थी ने पंजीयन कराया था.
इनमें से 3,84,761 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. माशिमं ने इनमें से 3,84,599 परीक्षार्थियों के परिणाम जारी किए. वहीं 162 परीक्षार्थियों के परीणाम रोके गए, 39 नकल के प्रकरण थे. इस तरह से दसवीं इस वर्ष 73.62 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए.बारवहीं में इस वर्ष कुल 2,77, 565 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था. इनमें से 2,75,736 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. माशिमं ने इनमें से 2,75,495 परीक्षार्थियों के परीणाम जारी किए. वहीं 217 परीक्षार्थियों के परीणाम रोके गए हैं, 70 नकल के प्रकरण है. इस तरह बारहवीं 78.59 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए.

अमरनाथ यात्रा पर संशय 

कोरोना संक्रमण का असर अमरनाथ यात्रा पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने इस साल की यात्रा के लिए 23 जून की तारीख तय की थी, लेकिन अब यह यात्रा कब शुरू होगी इसपर संशय बना हुआ है. इस साल की अमरनाथ यात्रा की औपचारिक शुरुआत 23 जून से होनी थी और यह यात्रा रक्षाबंधन तक चलनी थी. बोर्ड ने इस साल की यात्रा के लिए एडवांस रजिस्ट्रेशन पहली अप्रैल से शुरू करने का भी एलान किया था, लेकिन कोरोना फैलने के बाद इस साल यह यात्रा होगी या नहीं इसपर संशय बना हुआ है.

देखिए पॉकेट बुलेटिन