रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज राज्यसभा चुनाव, राज्यपाल, सीएम ठाकरे, धार्मिक स्थान, हाथरस कांड, सीबीआई जाँच, बलरामपुर में बढ़ती घटनाएं, चाकूबाजी….पूरी ख़बर नीचे लिंक क्लिक कर देखिए….

11 सीटों पर चुनाव का ऐलान

कोरोना संकट के बीद 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान हो गया है. भारत निर्वाचन आयोग ने आज चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है. जिन 11 सीटों पर चुनाव होना है उनमें उत्तप्रदेश की 10 और उत्तराखंड की 1 सीट शामिल है. सभी 11 सीटों के लिए 27 अक्टूबर को नामांकन होगा. वहीं 9 नवंबर को मतदान और मतदान के मतगणना होगी. नतीजे 11 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

CM ठाकरे ने दिया जवाब

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पत्र लिखकर कहा है कि कि राज्य में कोविड-19 संबंधी हालात की पूरी समीक्षा के बाद धार्मिक स्थलों को पुन: खोलने का फैसला किया जाएगा. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कोश्यारी के सोमवार को लिखे पत्र के जवाब में आज पत्र लिखकर कहा कि राज्य सरकार इन स्थलों को पुन: खोलने के उनके अनुरोध पर विचार करेगी. कोश्यारी ने अपने पत्र में कहा था कि उनसे तीन प्रतिनिधिमंडलों ने धार्मिक स्थलों को पुन: खोले जाने की मांग की है.

हाथरस कांड में सीबीआई जाँच तेज

हाथरस गैंगरेप कांड में सीबीआई ने अपनी जांच शुरू कर दी है. मंगलवार को सीबीआई की टीम ने बुलगढ़ी गांव के अलग-अलग इलाकों में जाकर छानबीन की. सीबीआई ने करीब तीन घंटे घटना स्थल पर बिताए, जहां पर वीडियोग्राफी की गई और पीड़िता के परिवार के सदस्यों से क्राइम सीन पर ही सवाल-जवाब हुए. क्राइम सीन के बाद सीबीआई की टीम उस स्थान पर पहुंची, जहां पुलिस ने पीड़िता का दाह संस्कार हुआ था.

15 दिनों के भीतर हुई 5 घटनाएं

छत्तीसगढ़ राज्य में दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. एक मामला सुलझ नहीं पाता है कि दूसरी घटना घट जाती है. ताजा मामला बलरामपुर के वाड्रफनगर चौकी इलाके से सामने आया है, जहां एक 5 वर्षीय बच्ची के साथ 14 वर्षीय अपचारी बालक ने रेप की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं रामनुजगंज के राजपुर थाना इलाके में भी 17 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ है. जिले में पिछले 15 दिनों में रेप की 5 घटना सामने आ चुकी है. जिसमें ज्यादातर नाबालिग युवती रेप का शिकार हुईं है.

चाकूबाजी से कारोबारी की मौत 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ गई है. दिन-दहाड़े बीच चौराहे में घटनाएं घट रही है. सोमवार की देर शाम जय स्तंभ चौक में घटित घटना ने रायपुर की स्मार्ट पुलिसिंग के दावों की पोल खोल दी है. इस घटना में सरेआम कुछ लोगों ने एक कारोबारी की चाकू से गोद-गोद कर हत्या कर दी. हत्या के बाद कुछ लोगों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

देखिए पॉकेट बुलेटिन

https://youtu.be/cl_ysFZpyZg