रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज राम मंदिर भूमिपूजन, चांदी की ईंट, मोरारी बापू का ऐलान, मायवती और गहलोत में विवाद, मंत्रालय बंद, युवक के माथे पर चाबी, कुमकुम का निधन, सुशांत सिंह आत्महत्या केस से जुड़ी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.

चांदी की ईंट से पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

अयोध्या में प्रस्तावित रामजन्म भूमि पर राम मंदिर बनाने को लेकर की तैयारियां जोरों पर है. पीएम मोदी चांदी की 22 किलो सौ ग्राम की ईंट से राम मंदिर की नींव रखेंगे. 5 अगस्त को भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी चांदी की ईंट से मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास करेंगे. यह चांदी की ईंट अयोध्या पहुंच गई है. वही मंदिर निर्माण के लिए प्रसिद्ध कथा वाचक मोरारी बापू ने 5 करोड़ रुपए दान करने का ऐलान किया है.

मायावती जाएंगी सुप्रीम कोर्ट

राजस्थान में गहलोत सरकार पर संकट बरकार है. अब तो यह संकट और भी ज्यादा गहराते जा रहा है. क्योंकि राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ बसपा अध्यक्ष मायावती ने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कह दी है. दरअसल मायावती अपनी पार्टी के 6 विधायकों के कांग्रेस में चले जाने से नाराज हैं. मायावती ने कहा कि कांग्रेस की ओर से कानून का उल्लंघन कर हमारे विधायकों को अपनी ओर किया गया, हम इस मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएंगे. हम गहलोत सरकार को सही मौके पर सबक सिखाने का इंतजार कर रहे थे.

मंत्रालय 6 अगस्त तक बंद

राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों का संचालन आगामी 6 अगस्त तक बंद रखने के आदेश जारी किया गया है.  सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार नवा रायपुर स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालयों सहित रायपुर में स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालयों का संचालन 6 अगस्त तक नही किया जाएगा. गौरतलब है कि पूर्व में 22 से 28 जुलाई तक मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों का संचालन बंद रखने के निर्देश जारी किया गया था

युवक के माथे में घुसा दी चाबी

उत्तराखंड के रुद्रपुर में पुलिस द्वारा बाइक सवार युवक के माथे पर चाबी घोंपने का मामला सामने आय़ा है. घटना के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया, तो एसएसपी ने दरोगा समेत 3 सीपीयू कर्मी (सेंट्रल पुलिस यूनिट) को तत्काल निलंबित कर दिया है. घटना सोमवार रात करीब आठ बजे की है.मीडिया खबरों के मुताबिक रुद्रपुर के रम्पुरा मोहल्ला निवासी दीपक सोमवार रात करीब आठ बजे अपने पड़ोसी प्रेम प्रकाश के साथ बाइक से पेट्रोल भराने जा रहा था. इस दौरान इंदिरा चौक पर तैनात सीपीयू कर्मियों ने दीपक के पीछे बैठे प्रेम प्रकाश के हेलमेट न लगाने पर रोक लिया. इसी बीच दोनों के बीच नोकझोंक होने लगी. तभी एक सीपीयू कर्मी ने दीपक की बाइक की चाबी निकालकर उसके माथे में घोंप दी. जिससे वो लहूलुहान हो गया.

सुशांत सिंह आत्महत्या मामला

दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में सीबीआई जाँच की मांग और तेज हो गई है. सीबीआई जाँच को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर दबाव बढ़ते ही जा रहा है. बॉलीवुड के कई कलाकारों की ओर से की गई सीबीआई जाँच की मांग के बाद अब राजनेता भी चा रहे हैं कि सुशांत की मौत के रहस्य से पर्दा उठे. दरअसल  इस पूरे मामले में महाराष्ट्र सरकार पर दबाव इसलिए बढ़ा है क्योंकि सरकार के ही सहयोगी दल एनसीपी के नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार ने गृहमंत्री अनिल देशमुख इस मामले को लेकर मुलाकात की है. पार्थ पवार ने गृहमंत्री देशमुख को पत्र सौंप कर सुशांत के केस में सीबीआई जाँच की मंजूरी देने की मांग की है.पार्थ के साथ ही बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने भी सीबीआई जाँच की मांग की.

प्रसिद्ध अभिनेत्री कुमकुम का निधन

साल 2020 बॉलीवुड के लिए शोक का वर्ष साबित होते जा रहा है. वज़ह बीते कुछ में एक से एक से बढ़कर एक सिने कलाकारों की मौत है. ताज़ा ख़बर ये है कि प्रसिद्ध अभिनेत्री कुमकुम अब हमारे बीच नहीं रहीं है. लंबी बीमारी के बाद आज उनका निधन ब्रांद्रा स्थित घर में हो गया है. वे 86 साल की थीं और उनका असली नाम जेबुनिस्सा था. कुमकुम का जन्म हुसैनाबाद में हुआ था. उन्होंने ने 1954 में फिल्म आर पार के सॉन्ग कभी आर कभी प्यार लगा तीरे नजर से डांसर के तौर पर अपने फिल्मी सफ़र की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने राजा और रंक, गीत, आंखें, और ललकार सहित कई सफल फिल्मों में अभिनय किया. यही नहीं उन्होंने  ‘मदर इंडिया’, ‘मिस्टर एक्स इन बॉम्बे’, ‘सन ऑफ इंडिया’, ‘कोहिनूर’, ‘नया दौर’, ‘दो आंखें बाहर हाथ, ‘बसंत बहार’, ‘उजाला’, ‘एक सपेरा, एक लुटेरा’ जैसी बेहतरीन फिल्में भी की. कुमकुम अपने दौर के तमाम बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया था और वो 100 से भी अधिक फिल्मों में नजर आईं.

देखिए पॉकेट बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=cy4ztGlpQxI[/embedyt]