POCO जल्द ही अपना नया 5G स्मार्टफोन POCO M6 5G लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने अपने अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है. इसके डिजाइन को देखते हुए लग रहा है कि कंपनी इसे रिब्रांड करके लॉन्च करेगी. ये स्मार्टफोन 22 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा. कंपनी ने इसका पोस्टर जारी कर दिया है. ये हैंडसेट Flipkart के जरिए सेल पर आएगा. कंपनी इसे Redmi 13C के रिब्रांडेड वर्जन के रूप में लॉन्च कर सकती है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की खास बातें.

बस इतनी होगी POCO M6 5G की कीमत

कंपनी द्वारा शेयर की गई लेटेस्ट टीजर इमेज से पता चलता है कि भारतीय बाजार में POCO M6 5G की कीमत 9,400 रुपए होगी. लेकिन यहां कीमत के साथ आप स्टार लगा देख सकते हैं, ऐसे में उम्मीद है कि यह बैंक ऑफर के साथ POCO M6 5G बेस वेरिएंट की प्रभावी कीमत हो सकती है. बहरहाल, अपकमिंग एम-सीरीज फोन निश्चित रूप से भारतीय बाजार में सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन में से एक होगा. POCO M6 5G को देश में विशेष रूप से Flipkart के माध्यम से बेचा जाएगा. कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि अपकमिंग एम-सीरीज स्मार्टफोन में प्रीमियम स्काई डांस डिजाइन होगा और यह ओरियन ब्लू और गैलेक्टिक ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. Read More – अगहन के गुरुवार : 15 खूबसूरत अल्पना रंगोली डिजाइन से करें मां लक्ष्मी का स्वागत …

प्रोसेसर और स्टोरेज

पोको के इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलेगा. इसमें 8 जीबी रैम के 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. स्मार्टफोन MIUI 14 पर आधारित एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा.

कैमरा और बैटरी की डिटेल

पोको एम6 5जी में 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी. बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा. जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक डेप्थ सेंसर मिलेगा. Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …

डिस्प्ले और अन्य खूबियां

पोको के अपकमिंग फोन में 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट वाली 6.74 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया जाएगा. इसके साथ ही फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा. चार्जिंग और कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा.